हाथरस, जागरण टीम: (Climbed on Water Tank) सादाबाद तहसील परिसर पर एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ कर न्याय की गुहार लगाने लगा। युवक के शोर को सुनकर आसपास भीड़ एकत्रित होने लगी। युवक ने पूर्व में कोतवाली में मारपीट का छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था विवेचक द्वारा मुकदमे में दो आरोपितों के नाम निकाल दिए गए। इस कारण उसकी सुनवाई ना होने के चलते युवक नाराज था। इसी को लेकर गुरुवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया। यहां चढ़कर वह न्याय की गुहार (Demanding Justice) लगाने लगा।

कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरामई निवासी युवक योगेश कुमार का कहना है कि उसने छह नवंबर 2021 सादाबाद कोतवाली में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के विवेचक दरोगा ने दो आरोपितों के नाम निकाल दिए। इसकी शिकायत लेकर वह थाने पहुंचा। लेकिन, उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।

पुलिस टालमटोल कर रही है। उसके पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे। उसे समझा-बुझाकर उतारने की कोशिश की गई। मौके पर तहसील के अन्य अधिकारी भी आ गए उनके आश्वासन के बाद युवक को नीचे उतरा गया।

इनका कहना है

कोतवाली में छह नवंबर 2021 को छह लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था। युवक का आरोप है कि मुकदमे में विवेचना ठीक नहीं की गई है। उक्त मामले में मुझे विवेचना के आदेश दो दिन पूर्व ही हुए हैं। युवक को समझा कर नीचे उतारा गया। मामले में जांच कर कार्रवाई का युवक को आश्वासन दिया गया है। -आशीष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, सादाबाद

Edited By: Mohammad Aqib Khan