Move to Jagran APP

एएमयू सर सैयद डे पर 17 को मेघालय के राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद के 203वीं जयंती समारोह में 17 अक्टूबर को मेघालय के राज्यपाल व पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल मलिक मुख्य अतिथि होंगे। आयोजन सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक ऑनलाइन होगा।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Tue, 06 Oct 2020 11:53 PM (IST)Updated: Tue, 06 Oct 2020 11:53 PM (IST)
एएमयू सर सैयद डे पर 17 को मेघालय के राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि
मेघालय के राज्यपाल व पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल मलिक मुख्य अतिथि होंगे।

अलीगढ़, जेएनएन। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद के 203वीं जयंती समारोह में 17 अक्टूबर को मेघालय के राज्यपाल व पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल मलिक मुख्य अतिथि होंगे। आयोजन सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक ऑनलाइन होगा। पूरा कार्यक्रम वेबकास्ट होगा।  

loksabha election banner

ये है राज्यपाल मलिक क राजनीतिक सफर

राज्यपाल मलिक का लंबा राजनीतिक जीवन रहा है। उनकी पहली उपलब्धि 1974-77 में उत्तर प्रदेश विधानसभा की उनकी सदस्यता थी। 1980-86, व 1986-89 में राज्यसभा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। 1989 से 1991 तक लोकसभा में अलीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। वे 21 अप्रैल से 10 नवंबर 1990 तक केंद्रीय संसदीय मामलों व पर्यटन राज्यमंत्री रहे। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। अक्टूबर 2017 से अगस्त 2018 तक बिहार के राज्यपाल रहे। 21 मार्च, 2018 को उड़ीसा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। जिस पर 28 मई, 2018 तक बने रहे। उन्हें अगस्त 2018 में जम्मू और कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया। अक्टूबर 2019 तक इस पद पर रहे। सत्यपाल मलिक ने मेरठ विश्वविद्यालय से बीएससी व एलएलबी करने के अलावा  संवैधानिक और संसदीय अध्ययन संस्थान, भारत की संसद से संसदीय मामलों में डिप्लोमा भी किया है। 

अंजुमन-ए-इस्लाम व डॉ.गेल को एक्सीलेंस अवार्ड 

समारोह में सर सैयद एक्सीलेंस अवाड्र्स भी दिए जाएंगे। इस वर्ष का पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय वर्ग में डॉ.  गेल मिनल्ट व राष्ट्रीय श्रेणी में अंजुमन-ए-इस्लाम मुंबई को दिया जाएगा। कुलपति प्रो. तारिक मंसूर स्वागत भाषण देंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.