Move to Jagran APP

महंगाई की पटरी पर सोने की दौड़, अलीगढ़ के ग्राहकों में बढ़ा टेंशन

सोने की लगातार चढ़ रहीं कीमतों ने ग्राहकों का टेंशन बढ़ा दिया है। पिछले साल जनवरी में सोना (प्रीमियम) के रेट 31430 रुपये प्रति दस ग्राम थे। बुधवार को सर्राफा बाजार में यही सोना 33900 रुपये बिका है।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Thu, 31 Jan 2019 12:19 PM (IST)Updated: Thu, 31 Jan 2019 12:19 PM (IST)
महंगाई की पटरी पर सोने की दौड़, अलीगढ़ के ग्राहकों में बढ़ा टेंशन
महंगाई की पटरी पर सोने की दौड़, अलीगढ़ के ग्राहकों में बढ़ा टेंशन

अलीगढ़ (जेएनएन)। सोने की लगातार चढ़ रहीं कीमतों ने ग्राहकों का टेंशन बढ़ा दिया है। पिछले साल जनवरी में सोना (प्रीमियम) के रेट 31430 रुपये प्रति दस ग्राम थे। बुधवार को सर्राफा बाजार में यही सोना 33900 रुपये बिका है। सबसे ज्यादा टेंशन शादी वाले घरों में है। दुल्हन की डिमांड पर कैंची चल गई है। ज्वेलरी पसंद करने के दौरान सोने के भाव और थे, डिलीवरी के दौरान चढ़ गए। ज्वेलर्स अभी दाम और बढऩे की उम्मीद जता रहे हैैं।

loksabha election banner

लगातार बढ़ रहे सोने के दाव

सोने के भाव पिछले साल अक्टूबर से लगातार बढ़ रहे हैं। तब न्यूनतम दाम 31500 व अधिकतम 32600 रुपये प्रति दस ग्राम थे। नवंबर में सोना 1100 रुपये टूटा। इसी माह के अंत में 32600 पर पहुंच गया। दिसंबर में भाव फिर गिरे और अधिकतम 31500 रुपये बिका। माह के अंतिम सप्ताह में दाम 32600 रुपये तक पहुंच गए। जनवरी में रेट 2470 रुपये तक बढ़े हैं।

ज्वेलरी की 2600 रुपये

प्रति दस ग्राम लेते हैैं गड़ाई

बाजार में ग्राहक को बिकने वाले प्रीमियम सोने के रेट बताए जाते हैं, जबकि ज्वेलर्स 2600 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से गड़ाई खर्च अलग से वसूलते हैं। 

बाजार में इस भाव बिका सोना

माह, न्यूनतम रेट, अधिकतम रेट

जनवरी-18, 30410, 31430

फरवरी, 31150, 31780

मार्च, 31200, 31700

अप्रैल, 31300, 32580

मई, 31800, 32400

जून, 31550, 31700

जुलाई, 30700, 31200

अगस्त, 30300, 31200

सितंबर, 31200, 31700

अक्टूबर, 31500, 32600

नवंबर, 31500, 32600

दिसंबर, 31500, 32600

जनवरी-19, 32600, 33900

(सोना प्रीमियम के भाव प्रति 10 ग्राम, स्रोत अलीगढ़ सराफा कमेटी)

पीली धातु के बढ़ रहे दाम

सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष विजय अग्रवाल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव अभी बढ़ेंगे। अमेरिका व चीन में छिड़े ट्रेड वार व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही राजनीति के चलते पीली धातु के दाम बढ़ रहे हैं। इसका असर बाजार में दिखने लगा है। इस मुद्दे पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए ताकि ग्राहकों को कुछ राहत मिल सके।

ग्राहकों ने बजट बढ़ाया

ज्वलर्स अमित वाष्र्णेय का कहना है कि सोने की चढ़ी कीमतों का असर विवाह के मिले ऑर्डर पर पड़ रहा है। दुल्हन की डिमांड पर कैची चल गई है। लोगों ने बजट बढ़ाया है, वजन कम कर दिया है। यह सब बढ़ती महंगाई का असर है। महंगाई कम होगी तो खरीददारी भी बढ़ेगी।

वजन कम कर दिया

ग्राहक विनीता सिंह का कहना है कि सोने की चढ़ी कीमतों से अनभिज्ञ थी। मेरे कुंडल टूट गए थे। दूसरे खरीदे थे। सीमित बजट था। वजन कम करा लिया। पैसा बढ़ा दिए। इससे मन पंसद कुंडल खरीद सकूंगी। अन्य महिलाओं को भी ऐसा करना चाहिए।

ज्वेलर्स ने रेट बढ़ाकर बताए

ग्राहक पूजा सिंह का कहना है कि मेरी 25 जनवरी को शादी हुई है। इससे पहले ज्वेलरी खरीदने के लिए गई। ज्वेलर्स ने रेट बढ़ाकर बताए। काफी मुश्किलों बीच खरीदारी हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.