Move to Jagran APP

AMU के पूर्व पीवीसी बोले, मरीजों की सेवा का लक्ष्य लेकर बने चिकित्सक Aligarh News

अखिल भारतीय कांग्रेस के तत्वावधान में मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान किया गया। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व पीवीसी प्रो. मोहम्मद हनीफ बेग हार्ट सर्जरी के क्षेत्र मेंउल्लेखनीय सेवाओं के लिए आउट स्टैंडिंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 05:08 PM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 05:08 PM (IST)
AMU के पूर्व पीवीसी बोले, मरीजों की सेवा का लक्ष्य लेकर बने चिकित्सक  Aligarh News
पूर्व पीवीसी प्रो. मोहम्मद हनीफ बेग हार्ट सर्जरी के क्षेत्र मेंउल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
अलीगढ़, जेएनएन अखिल भारतीय कांग्रेस के तत्वावधान में मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान किया गया। इसमें ऑल इंडिया नीट परीक्षा में सफल मेधावी विद्यार्थियों, मिशन प्रेरणा के तहत बेसिक शिक्षा विद्यालयों में छात्राओं के लिए हुई आनलाइन प्रतियोगिता में सफ़ल बालिकाओं को सम्मानित किया गया। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व पीवीसी प्रो. मोहम्मद हनीफ बेग हार्ट सर्जरी के क्षेत्र मेंउल्लेखनीय सेवाओं के लिए आउट स्टैंडिंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
 
देश के इतिहास का भी अध्ययन करें छात्र
 समारोह के संयोजक कांग्रेस के हरियाणा राज्य के प्रभारी पूर्व विधायक विवेक बंसल कहा कि आप लोग देश की एक प्रमुख सेवा चिकित्सा की पढ़ाई करने के लिए चयनित हुए हैं।  देश के निर्माण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी जैसे अनेक नेताओं का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है और वर्तमान समय देश विकास के जिस पायदान पर खड़ा है वो इन्हीं नेताओं के कठिन संघर्ष से संभव हुआ है। इसीलिए मेरी आप लोगों से अपील है कि अपनी पढ़ाई के साथ देश के इतिहास का भी अध्ययन करें उसी से आपको वास्तविक स्थिति का ज्ञान होगा। वर्तमान समय मे प्रचार की जो सुविधा चल रही है उसको आत्मसात करके आप चिकित्सक तो बन जाएंगे, लेकिन देश के सच्चे नागरिक नहीं बन पाएंगे । इसके साथ में आपसे ये भी अपील करूंगा कि चिकित्सक बनने के बाद आप लोग चिकित्सा को जनसेवा का साधन बनाएंगे तो समाज का तो भला करेंगे ही आपको भी आत्म संतुष्टि मिलेगी । 

loksabha election banner
मरीजों की सेवा का लक्ष्य लेकर चिकित्सक बने
प्रो. मोहम्मद हनीफ बेग और प्रो. मुबारक ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। कहा, मरीजों की सेवा का लक्ष्य लेकर चिकित्सक बने। छात्रों में जतिन, अनुज चौधरी, देव शर्मा, आदित्य गोयल, शिवानी यादव व मिशन प्रेरणा में प्रदेश स्तर पर चयनित छात्राएं फरहीन, कुमारी शीतल आदि को शुभकामनाएं दीं। संचालन डाॅ. राकेश सक्सेना ने किया।
ये रहे मौजूद
 इस मौके पर शहाना बेगम, माया गुप्ता, विजय लक्ष्मी सिंह, रेखा चौधरी, शालिनी वधावन, गुंजन माहौर, भरत सिंह विजय, विशंभर सिंह, प्रो. जावेद उस्मानी, सर्वेश कुमार, ताहिर हकीम, धर्मेन्द्र सिंह, सचिन चौधरी, एमए जावेद, हशमुद्दीन खान, सुहैल अख्तर, राजेश कुमार भाल, लाखन सिंह आर्य, असलम जमील, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र मोहन शर्मा, गंधर्व आनंद, अविनाश शर्मा, आइपी कश्यप, वीरेंद्र चौधरी, सुमित सक्सेना, ज़ैद ए वाहिद, गोपाल मिश्रा, तल्हा अबरार, अनिल सिंह चौहान, अब अनस सिद्दीकी, हनी यादव, चेतन राणा, शाहिद खान, प्रदीप रावत, सुलैमान मलिक, सोमवीर सिंह, जफरुद्दीन गद्दी, आनद बघेल, उमेश अग्रवाल, आज़म कुरैशी, रईस कुरैशी, मुंतज़िर आमिर, पिंकू बघेल, गौरव प्रकाश, संदीप दिवाकर, राहुल भाटी आदि मौजूद रहे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.