Move to Jagran APP

Fake DIG Arrested लड़कियों से शारीरिक संबंध बनाने वाला फर्जी डीआइजी गिरफ़तार, ठगी में पिता भी करता था मदद Aligarh News

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की थाना बन्नादेवी पुलिस ने मंगलवार को डीआइजी बन ठगी का प्रयास करते लखनऊ के युवक व उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Tue, 07 Jul 2020 09:41 PM (IST)Updated: Wed, 08 Jul 2020 04:17 PM (IST)
Fake DIG Arrested लड़कियों से शारीरिक संबंध बनाने वाला फर्जी डीआइजी गिरफ़तार, ठगी में पिता भी करता था मदद Aligarh News
Fake DIG Arrested लड़कियों से शारीरिक संबंध बनाने वाला फर्जी डीआइजी गिरफ़तार, ठगी में पिता भी करता था मदद Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]। उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की थाना बन्नादेवी पुलिस ने मंगलवार को डीआइजी बन ठगी का प्रयास करते लखनऊ के युवक व उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। युवक खुद को गृह मंत्रालय की कोलकाता स्थित एनआइए शाखा में डीआइजी (आइपीएस) बताकर रौब जमा रहा था। इनसे नीली बत्ती व डीआइजी रैंक के अधिकारी की स्टार प्लेट लगी इनोवा गाड़ी, एक टेबलेट पैड, दो वॉकी-टॉकी और कई फाइलें बरामद हुई। दोनों पिछले तीन दिन से शहर के एक धनाढ्य परिवार की युवती से शादी का झांसा व ठगी करने के इरादे से एक नामी होटल में ठहरे हुए थे। 

loksabha election banner

गृह मंत्रालय के मिलेे स्‍टीकर 

मंगलवार सुबह इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। पिता व पुत्र दोनों भीकमपुर स्थित होटल से क्रिस्टा गाड़ी से निकले ही थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। गाड़ी में फर्जी आइपीएस अधिकारी बताने वाला लखनऊ के थाना मानक नगर क्षेत्र स्थित 84 एफ समर विहार निवासी अनुज चावला और उसके पिता राजेंद्र चावला थे। अनुज बैज लगी वर्दी पहने था और खुद ही गाड़ी चला रहा था। इस पर फर्जी तरीके से उत्तर प्रदेश शासन का मोनोग्राम, गृह मंत्रालय नई दिल्ली के विभिन्न स्टीकर लगे हुए थे। 

लड़कियों से शारीरिक संबंध भी बनाए 

एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि अनुज खुद को गृह मंत्रालय की सीक्रेट मिशन अपराध शाखा में तैनात बताता था। दोनों पिता-पुत्र अब तक कई लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ चुके हैं। गाड़ी ट्रैवल्स एजेंसी से किराए पर ली गई थी। देहरादून से एलएलबी कर चुका अनुज चावला शादी का झांसा देकर लड़कियों से लाखों रुपये ठगने के साथ शारीरिक संबंध तक बना चुका है। कई मुकदमों में फंसे लोगों को बचाने के नाम पर भी ठगी की है। इन्होंने अलीगढ़ में सावन कृपाल रुहानी शाखा से भी अपना जुड़ाव बताया है। पुलिस इन सब की गंभीरता से जांच कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.