Move to Jagran APP

पुलिस के टार्गेट पर है फरारी काट रहे कुख्यात

'अपराध मुक्त समाज' की योगी सरकार की मंशा को चरितार्थ करने मे जुटी पुलिस उन कुख्यात अपराधियो को निशाना बना रही है, जो फरारी काट रहे है और सॉफ्ट टार्गेट भी है।

By Edited By: Published: Wed, 07 Feb 2018 01:37 AM (IST)Updated: Wed, 07 Feb 2018 03:45 PM (IST)
पुलिस के टार्गेट पर है फरारी काट रहे कुख्यात
पुलिस के टार्गेट पर है फरारी काट रहे कुख्यात
लोकेश शर्मा, अलीगढ़ : 'अपराध मुक्त समाज' की योगी सरकार की मंशा को चरितार्थ करने मे जुटी पुलिस उन कुख्यात अपराधियो को निशाना बना रही है, जो फरारी काट रहे है और सॉफ्ट टार्गेट भी है। एक साल मे अलीगढ़ पुलिस ने 28 मुठभेड़ मे 61 अपराधियो को गिरफ्तार किया, दो ढेर भी कर दिए। मगर उन पर शिकंजा कसने मे पुलिस नाकाम रही, जिन्हे फरारी काटते 10 साल से ऊपर हो गए। 14 साल पहले दीवानी हवालात तोड़कर साथियो के साथ भागे पूर्व सभासद शाकिर का आज तक सुराग नही लगा। दीवानी मे ही पुलिसकर्मियो पर फाय¨रग कर चार साल पहले फरार अजीत फौजी को भी पुलिस तलाश न सकी। चंडौस का 20 हजार का इनामी पप्पू हत्या व अपहरण मे 2008 से फरार है। जिले मे ऐसे 22 व प्रदेश मे 170 अपराधी है, जिन्हे पकड़ने मे पुलिस नाकाम रही है। हवालात तोड़कर भागे थे : ये घटना 1998-99 की है। प्रदेश मे भाजपा सरकार थी। उस वक्त अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ मंत्री राजा गजनफर अली थे। उनके दो दामादो का सिविल लाइंस क्षेत्र मे शेरवानी मार्केट था। रास्ते के विवाद मे दोदपुर से कांग्रेस सभासद शाकिर ने दोनाली बंदूक से ताबड़तोड़ फाय¨रग कर दोनो भाइयो की हत्या कर दी थी। शाकिर को जेल भेज दिया गया। फरवरी- 03 मे पेशी के लिए उसे अन्य बंदियो के साथ दीवानी लाया गया। दोपहर के वक्त शाकिर, यासीन, अदनान, बिन्नामी, सुरेश कांटेन समेत 12 बंदी हवालात की दीवार तोड़कर भाग निकले। इनमे बिन्नामी को पुलिस ने अतरौली इलाके मे मार गिराया। अदनान और यासीन मे एक का मुंबई मे एनकाउंटर हुआ, दूसरे का अलीगढ़ मे। बाकी बंदियो को पुलिस एक के बाद एक पकड़ती गई, शाकिर पुलिस के हाथ नही लगा। ग्वालियर मे एनकाउंटर : वाकया 31 जुलाई- 14 का है। शातिर अपराधी समीर जाट व अजीत फौजी को पेशी के लिए दीवानी लाया गया था। समीर की प्रेमिका टिफिन मे पिस्टल लेकर पहुंची। समीर व अजीत पुलिसकर्मियो पर फाय¨रग कर फरार हो गए। गोली लगने से सिपाही सुरेश घायल हुआ था। समीर को ग्वालियर पुलिस ने पांच अगस्त को एनकाउंटर मे ढेर कर दिया। अजीत फरारी काट रहा है। 10 साल मे भागे अपराधी : पूरे प्रदेश मे एक जनवरी- 08 से 30 सितंबर- 17 के मध्य 457 अपराधी न्यायिक अभिरक्षा से भागे थे, इनमे 380 पकड़े गए। 66 का पुलिस सुराग नही लगा सकी। इसी अवधि मे पुलिस अभिरक्षा से भागे बदमाशो की संख्या 742 है, इनमे 621 गिरफ्तार कर लिए गए। 104 का कुछ पता नही लगा है। .......... मानवाधिकार आयोग मे शिकायत पुलिस मुठभेड़ मे दबोचे गए कैशवैन लूट के अभियुक्त सुमित चौधरी की गिरफ्तारी को फर्जी बताते हुए मानवाधिकार आयोग मे शिकायत की गई है। इगलास के गांव छैछऊ निवासी विकास ने आयोग को भेजे पत्र मे कहा है कि वह अपने भाई से मिलने जेल गया था। यहां मथुरा के सुमित को देखा। पूछताछ मे पता चला कि उसे पुलिस ने मुठभेड़ मे पकड़ा है, पैर मे गोली भी लगी है। विकास का कहना है कि सुमित को पुलिस उसके सामने मथुरा के होटल से उठाकर लाई थी। तब परिवार के साथ वह उसी होटल मे था। विकास ने इस फर्जी मुठभेड़ बताकर जांच की मांग की है। ......... जिले मे मुठभेड़ - 12 मई को इनामी अखिलेश उर्फ शिवा को मुठभेड़ मे दबोचा। - 11 अगस्त की रात जवां मे 34 लाख की लूट के आरोपी मोहित को गोली लगी। - 17 सितंबर की रात ओजोन सिटी मे रवि टमाटर के पैर मे पुलिस की गोली लगी। - 19 सितंबर की रात कमालपुर बाईपास पर सचिन मुठभेड़ मे पकड़ा गया, उसके भी पैर मे गोली लगी। - 22 सितंबर की रात बन्नादेवी के भीकमगढ़ी मे मुठभेड़ मे अशोक बुलंदशहर पकड़ा गया। - 28 सितंबर को मुठभेड़ मे बुलंदशहर का विकास खुजली मार गिराया। - 27 अक्टूबर को गभाना मे मुठभेड़ मे पकड़े दो बदमाश, गौतमबुद्धनगर के बदमाश हसन को गोली लगी - आठ दिसंबर को अकराबाद के जसरथपुर मे हरिद्वार का रमजानी मार गिराया ............... इन जोन से भागे सबसे ज्यादा बदमाश लखनऊ जोन : 151 आगरा जोन : 104 बरेली जोन : 113 इलाहाबाद जोन : 117 मेरठ जोन : 128 कानपुर नगर : 108 इलाहाबाद : 68

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.