Move to Jagran APP

बिजली चोरों ने अलीगढ़ में दिया सबसे ज्यादा झटका, हाथरस दूसरे, कासगंज तीसरे व एटा चौथे नंबर पर

अलीगढ़ जोन में बिजली चोरी खूब हो रही है। जब से हर जनपद में अलग से बिजली चोरी निरोधक थाने खुले हैं तब से बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हो रहे हैं और विभाग को शमन शुल्क लगाने के साथ राजस्व भी मिल रहा है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Fri, 20 May 2022 12:21 PM (IST)Updated: Fri, 20 May 2022 12:21 PM (IST)
बिजली चोरों ने अलीगढ़ में दिया सबसे ज्यादा झटका, हाथरस दूसरे, कासगंज तीसरे व एटा चौथे नंबर पर
चार जिलों में अलीगढ़ जिला ऐसा हैं जहां पर बिजली चोरी अधिक हो रही है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अलीगढ़ जोन में बिजली चोरी खूब हो रही है। जब से हर जनपद में अलग से बिजली चोरी निरोधक थाने खुले हैं तब से बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हो रहे हैं और विभाग को शमन शुल्क लगाने के साथ राजस्व भी मिल रहा है। आंकड़े बताते हैं कि जोन के चार जिलों में अलीगढ़ जिला ऐसा हैं जहां पर बिजली चोरी अधिक हो रही है। पड़ोसी जिला हाथरस दूसरे नंबर पर हैं वहीं कासगंज तीसरे नंबर और एटा और जनपद चौथे नंबर पर हैं। जोन के चारों थानों में बिजली चोरी के दर्ज मुकदमों और अंतिम रिपोर्ट(एफआर) और राजस्व प्राप्ति की स्थिति को दर्शाती केसी दरगड़ की रिपोर्ट:-

loksabha election banner

ढाई साल पहले खुले थाना

 इससे पहले बिजली चोरी के मामलों में जनपदों में पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज होते थे। कार्रवाई और निस्तारण की स्थिति संतोषजनक न होने पर प्रदेश के हर जनपद में अलग से बिजली चोरी निरोधक थानों की शुरुआत सितंबर 2019 में हुई थी। तब से लेकर लगातार मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। कोरोना काल से गुजरी दो सालों में भी खूब मुकदमे दर्ज हुए हैं।

रिपोर्ट व राजस्व की स्थिति

 चारों थानों के वर्षवार कुल एफआइआर व राजस्व की बात करें तो वर्ष 2019 में 1530 एफआइआर दर्ज हुई और उनसे 67.23 लाख के राजस्व की प्राप्ति हुई। वहीं 2020 में चारों थानों में 16794 के एफआइआर दर्ज हुई और 5.64 करोड़ रुपये राजस्व मिला। वर्ष 2021 में चारों थानों में 18109 एफआइआर हुईं और 3.45 करोड़ का राजस्व मिला। वर्ष 2022 में अब तक चारों ने थानों में 4095 एफआइआर दर्ज हुई और 25.34 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

जोन में चारों थानों की वर्षवार एफआइआर और राजस्व की स्थिति

वर्ष -2019

थाने का नाम, एफआइआर,एफआर, राजस्व

अलीगढ़,682,246,14.58 लाख

हाथरस,518,281,13.20 लाख

कासगंज,212,102,6.00 लाख

एटा,118,54,3.61 लाख

------------------

वर्ष-2020

अलीगढ़,6920,1400,1.50 करोड़

हाथरस,6431,883,86.31 लाख

कासगंज,2172,1517,2.22

एटा,1271,720,1.05 लाख

-----------------

वर्ष-2021

अलीगढ़,9201,891,1.19 करोड़

हाथरस,5745,360,46.51 लाख

कासगंज,1641,786,1.06 करोड़

एटा,1522,435,72.63 लाख

------------------

वर्ष-2022

अलीगढ़,1288,29,5.32 लाख

हाथरस,1271,23,5.78 लाख

कासगंज,466,26,5.01 लाख

एटा,1070,41,9.21 लाख

-----------------

नोट :ये आंकड़े 17 मई 2022 तक के हैं।

वर्जन

जब से बिजली चोरी निरोधक थाने खुले हैं तब से बिजली चोरों के खिलाफ जमकर कार्रवाई हुई है। इससे विभाग को राजस्व भी लगातार मिलता रहा है।

रफत मजीद, सीओ, सतर्कता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.