Move to Jagran APP

Panchayat elections : चुनाव प्रचार थमा, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां Aligarh news

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार से चुनाव प्रचार थम गया है। अब बुधवार को ब्लाक स्तर से मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवानगी होंगी। जिले में गुरुवार को मतदान होना है। प्रशासन ने शांति पूर्ण चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Wed, 28 Apr 2021 06:18 AM (IST)Updated: Wed, 28 Apr 2021 07:10 AM (IST)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार से चुनाव प्रचार थम गया है।

अलीगढ़, जेएनएन । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार से चुनाव प्रचार थम गया है। अब बुधवार को ब्लाक स्तर से मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवानगी होंगी। जिले में गुरुवार को मतदान होना है। प्रशासन ने शांति पूर्ण चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है। जिले के 12 ब्लाकों में कुल 2969 मतदान बूथों पर चुनाव होना है। सभी कार्मिकों को बुधवार सुबह आठ बजे ब्लाक स्तर पर चिन्हित स्थानों पर उपस्थिति दर्ज करानी है। इसके बाद बस, कार आदि के माध्यम से बूथ तक रवानगी होगी।

loksabha election banner

चौथे चरण का मतदान 29 को

जिले में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल यानि गुरुवार को मतदान है। दो मई को मतगणना है। ऐसे में प्रशासन पिछले लंबे समय से इन चुनावों की तैयारियों में लगा हुआ था। जिले में कुल 876 ग्राम प्रधान, 1156 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 47 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होना है। ऐसे में मंगलवार शाम पांच बजे से मतदान से पहले चुनाव प्रचार थम गया। अंत समय तक प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में प्रचार के लिए ताकत झोंकी। मतदाताओं को तरह-तरह के वादे, आश्वासन का सिलसिला चलता रहा। अंत समय तक प्रत्याशी एक.एक मतदाता तक पहुंचने की कोशिश में लगे रहे। अब दो दिन तक चुनाव प्रचार बंद रहेगा। 

इन स्थानों से पोलिंग पार्टियों की होगी रवानगी

ब्लाक पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल 

लोधा स्वामी विवेकानंबद टेक्नोलाजी कालेज लोधा 

बिजौली बिहारीलाल भारती महाविद्यालय पालीमुकीमपुर 

टप्पल जमुना खंड इंटर कालेज टप्पल

गंगीरी रघुनंदन इंटर कालेज छर्रा 

खैर राजकीय महाविद्यालय खैर 

धनीपुर कृषि उत्पादन मंडी परिसर 

अतरौली वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधाी महाविद्यालय

अकराबाद हबीब खां इंटर कालेज अकराबाद 

जवां विकास खंड कार्यालय जवां 

गोंडा लगसमा इंटर कालेज गोड़ा 

इगलास शिवदान सिंह इंटर कालेज इगलास

चंडौस गांधी इंटर कालेज चंडौस

-----

जवां के मतगणना स्थल में परिर्वतन 

जिले में जवां को छोड़कर अन्य सभी ब्लाकों की मतगणना पोलिंग पार्टियों के रवागनी स्थल से ही होगी। वहीं, जवां ब्लाक की मतगणना नवाब सिंह चौहान ग्रामोदयय इंटर कालेज कासिमपुर पावर हाउस में होगी। प्रशासन ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है। 

मतदाताओं की ब्लाकवार सूची 

ब्लाक मतदाता

लोधा 145874 

बिजौली 148349

टप्पल 143944 

गोंडा 144694

गंगीरी 212293 

खैर 149627

इगलास 137478 

धनीपुर 144366

अतरौली 166032 

चंडौस 130788

अकराबाद 128639 

जवां 154376

कुल योग 1806460 

जिले की स्थिति पर एक नजर

  • कुल न्याय पंचायतों की संख्या, 122 
  • कुल ग्राम पंचायतों की संख्या, 867
  • कुल ग्राम पंचायतों के वार्डों की संख्या, 10973 
  • जिला पंचायत के वार्डों की संख्या, 47
  • क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या, 1156 
  • कुल मतदान केंद्र, 1392
  • कुल मतदेय स्थल, 2969 

2.91 लाख नए मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार कुल 1806469 मतदाता 21 हजार दावेदारों के भविष्य का फैसला करेंगे। इसमें इनमें 2.91 लाख नए मतदाता हैं, जो पहली बार इस चुनाव में मतदान करेंगे। 1.57 लाख मतदाताओं के नाम इस बार काटे गए। यह सभी ऐसे मतदाता थे जिनका दो-दो सूचियों में नाम, कुछ मृतकों के नाम आदि शामिल हैं। 

इनका कहना है

पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की सभी तैयारियां हो चुकी हैं। बुधवार को ब्लाक स्तर से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। गुरुवार को मतदान होना है। जिले में कुल 21 हजार से अधिक प्रत्याशी चार पदों के लिए मैदान में हैं।

विधान जायसवाल, एडीएम वित्त एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.