Move to Jagran APP

Duty of Teacher In Election : पिछली बार की तरह नहीं होगी किरकिरी, अब पहले ही अपडेट होगी सूची, जानिए मामला Aligarh News

माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अफसरों ने कदम उठाया है। इसके तहत शिक्षकों के नामों की सूची सेक्टर मजिस्ट्रेट या अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को तब सौंपी जाएगी जब उनका विधिवत अपडेशन हो जाएगा।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Wed, 29 Sep 2021 04:48 PM (IST)Updated: Wed, 29 Sep 2021 04:48 PM (IST)
Duty of Teacher In Election : पिछली बार की तरह नहीं होगी किरकिरी, अब पहले ही अपडेट होगी सूची, जानिए मामला Aligarh News
ऐसे शिक्षकों के नाम भी ड्यूटी में शामिल हो जाते हैं जो गंभीर बीमारी या समस्या से पीड़ित होते हैं।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। चुनाव ड्यूटी में शिक्षकों को लगाने में भी कई बार खामियां सामने आती हैं। वहीं शिक्षा विभाग में पहले से तय सूची में दर्ज शिक्षकों के नाम सेक्टर मजिस्ट्रेट को दे देने से ऐसे शिक्षकों के नाम भी ड्यूटी में शामिल हो जाते हैं जो गंभीर बीमारी या समस्या से पीड़ित होते हैं। इससे शिक्षा विभाग की किरकिरी होती है। मगर अब अफसरों ने पहले से ही किसी भी निर्वाचन कार्य में शिक्षकों के नाम भेजने से पहले मजबूती से व्यवस्था कायम करने का फैसला किया है। अब पहले से ही शिक्षकों की सूची अपडेट की जाएगी।

loksabha election banner

यह हैै मामला 

माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अफसरों ने कदम उठाया है। इसके तहत शिक्षकों के नामों की सूची सेक्टर मजिस्ट्रेट या अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को तब सौंपी जाएगी जब उनका विधिवत अपडेशन हो जाएगा। कई बार समस्याएं सामने आती हैं कि पूर्व से तय सूची प्रशासन को सौंप दी जाती है। ऐसे शिक्षकों के नाम भी चुनाव ड्यूटी में शामिल हो जाते हैं जो अवकाश पर चल रहे होते हैं या जिनको गंभीर बीमारी होती है। गंभीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षक अपना इलाज करा रहे होते हैं और उनके पास चुनाव ड्यूटी करने का पत्र पहुंच जाता है। फिर शुरू होता है ड्यूटी से नाम कटवाने का सिलसिला। इसमें अफसरों के दर पर शिक्षकों का जमावड़ा लगता है। साथ ही शिक्षकों को सीएमओ दफ्तर से प्रमाणपत्र बनवाकर लगाना पड़ता है। इन सब बेवजह के पचड़ों से बचने के लिए चुनाव ड्यूटी में नाम जाने से पहले शिक्षकों के नामों की सूची को अपडेट किया जाएगा। उन्हीं शिक्षकों के नाम ड्यूटी में जाएंगे जो नियमित विद्यालय आ रहे हैं और किसी समस्या से पीड़ित नहीं हैं। इससे शिक्षकों व अफसरों दोनों को ही लाभ मिलेगा।

डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग भी ड्यूटी से नाम काटने को लेकर काफी सख्त रहता है। इस बार पहले से ही ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी जिससे शिक्षकों को दिक्कतों का सामना न कराना पड़े। चुनाव ड्यूटी में लगने वाले शिक्षकों की सूची को अपडेट कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.