Move to Jagran APP

Breaking News : मतगणना के दौरान बवाल पर ब्‍लाक प्रमुख के पुत्र समेत 97 नामजद, 40 लोग गिरफ्तार Hathras News

सिकंदराराऊ में शनिवार को मतगणना के पश्चात नगर में सपा समर्थकों द्वारा किए गए बवाल में प्रभारी निरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं तथा 9 रोडवेज बस दो पुलिस वाहन एवं कई प्राइवेट वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया ।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sun, 11 Jul 2021 02:52 PM (IST)Updated: Sun, 11 Jul 2021 04:25 PM (IST)
Breaking News : मतगणना के दौरान बवाल पर ब्‍लाक प्रमुख के पुत्र समेत 97 नामजद, 40 लोग गिरफ्तार Hathras News
मतगणना के दौरान पत्‍थरबाजी में क्षतिग्रस्‍त पुलिस का वाहन।

हाथरस, जेएनएन ।  शनिवार को मतगणना के पश्चात नगर में सपा समर्थकों द्वारा किए गए बवाल में प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा समेत सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 9 रोडवेज बस और दो पुलिस के वाहन एवं कई प्राइवेट वाहनों क्षतिग्रस्त कर दिया गया । पूर्व विधायक अमर सिंह यादव एवं नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख के पुत्र समेत 97 नामजद एवं 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा बलवा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है 40 नामजद लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है।

loksabha election banner

मतगणना के दौरान हुआ था बवाल

प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार को वोटिंग की गिनती होने के उपरांत दोनों प्रत्याशियों के बराबर 39 - 39 वोट पड़ने की घोषणा होते ही सपा समर्थित प्रत्याशी सुदामा देवी का पुत्र बंटी यादव उर्फ देवेंद्र सिंह अपने समर्थित करीब 300 लोगों को लेकर रेशम पाल सिंह के मकान के सामने जीटी रोड पर आकर वोटिंग की गिनती में अनियमितता का आरोप लगा लगाकर रोड को जाम करते हुए पुलिस तथा भाजपा समर्थकों के विरुद्ध गाली-गलौज कर नारेबाजी करने लगा। जब प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा द्वारा हमराह फोर्स के साथ मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी एवं एसडीएम सिकंदराराऊ के द्वारा उग्र भीड़ को काफी समझाने का प्रयास किया गया किंतु देवेंद्र उर्फ बंटी यादव और उसके समर्थकों की भीड़ द्वारा पुलिस प्रशासन की बात न सुनते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया तथा जीटी रोड से गुजरने वाली रोडवेज बसों पर भी लाठी-डंडों व ईट पत्थरों से तोड़फोड़ शुरू कर दी ।भीड़ में कुछ लोगों द्वारा पुलिस को जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए ।उग्र भीड़ द्वारा सार्वजनिक स्थान पर एवं जीटी रोड पर गुजरने वाली रोडवेज बसों में किए गए पथराव से कई बसों में तोड़फोड़ से नुकसान हुआ तथा अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। रोडवेज बसों से सवारियां एवं बच्चे अपनी जान बचाने के लिए उतरकर भागने लगे। बीमार व बुजुर्ग व्यक्ति अपने को असहाय एवं असहज महसूस करते हुए जिससे कुछ नाबालिग बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए तथा लॉकडाउन के दौरान खुली हुई मेडिकल एवं आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के मालिक अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराकर जान बचाते हुए भागने लगे। घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना पर पूर्व से भ्रमण पर निकले पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। उच्च अधिकारियों द्वारा भी उग्र भीड़ को समझाने का काफी प्रयास किया गया। किंतु कोई असर नहीं हुआ। उग्र भीड़ द्वारा लगातार पुलिस कर्मियों एवं रोडवेज बसों पर पथराव किया गया। जिससे आत्मरक्षार्थ व उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के उद्देश्य से उच्चाधिकारियों के आदेश पर टी जी स्कड कर्मी राजेंद्र कुमार द्वारा भीड़ की ओर एक चिली ग्रेनेड चलाया गया तथा ड्यूटी प्वाइंटों पर मौजूद पुलिस वालों को मौके पर बुलाकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पुलिस द्वारा भीड़ में शामिल 20 लोगों को पंत चौराहे के पास तथा पथराव एवं बसों में तोड़फोड़ कर भाग रहे 10 व्यक्तियों को बस स्टैंड सिकंदराराऊ से तथा 10 व्यक्तियों को रेलवे फाटक सिकंदराराऊ जीटी रोड से पकड़ लिया गया। इनके अलावा अन्य 57 नामजद और 200 अज्ञात लोग मौके से भागने में सफल रहे । अफरा तफरी में बिछड़े हुए नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया। उग्र भीड़ द्वारा किए गए हमला एवं पथराव से प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा, उपनिरीक्षक आनंद चौधरी, उप निरीक्षक परवीन कुमार, उपनिरीक्षक रामसरन, हेड कांस्टेबल वीरपाल सिंह ,कांस्टेबल जगदीश, तथा कांस्टेबल विपिन कुमार को खुली व गुम चोटें आई हैं । फर्रुखाबाद डिपो, कौशांबी डिपो, एटा डिपो, मैनपुरी डिपो, बुद्ध विहार डिपो, साहिबाबाद डिपो की कुल 9 रोडवेज बस एवं 38 वीं बटालियन बी कंपनी की बस तथा पुलिस लाइन से आए सरकारी वाहन ट्रक पर उग्र भीड़ द्वारा पथराव कर तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई। 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उग्र भीड़ द्वारा छोड़े गए चार वाहन जिनमें 3 कार एवं एक ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस ने धारा 147 ,148, 149, 341, 332, 336, 353, 307, 186, 504 एवं 7 क्रिमिनल एक्ट व 2/3 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस द्वारा जेल भेजे गए 40 उपद्रवी

श्री चंद भिसी मिर्जापुर , आशीष कुमार हुसैनपुर ,विक्रम सिंह व रिजवान एटा, गजेंद्र सिंह आरिफपुर भोगपुर, शीलेंद्र कुमार , शेषपाल व अचल सिंह एटा, नितिन सिहानी गेट गाजियाबाद ,प्रताप व अनुराग कुमार एटा, विनोद कुमार कमालपुर,कृष्ण पाल सिंह हिम्मतपुर ,राजपाल सिंह लालगढी, प्रांजन, सतीश चंद्र, गौरव एटा, साधु सिंह, भूरे , रामअवतार , रामनरेश , रामवकील निवासीगण गोपालपुर, राजेश कुमार अगराना, संजय कुमार एटा ,आशुतोष यादव एटा ,रविंद्र सराय, पालू देवर पनाखर, विजय फिरोजाबाद , महाराज सिंह रामपुर अगराना, सोनू देवर पनाखर, सुमित कुमार आवागढ़ एटा ,दिनेश निधौली कलां एटा, ध्यानपाल एटा, जयपाल सिंह नगला सेवा, मुकेश चंद्र नगला सेवा, इंद्रपाल एटा, लाल सिंह एटा, मानसिंह एटा ,शिशुपाल अगराना, रामनरेश एटा।

गिरफ्तार लोगों के अलावा 57 नामजद

देवेंद्र उर्फ बंटी यादव एटा, बबलू खेडिया खुर्द, रिंकू कचौरा ,ब्रजमोहन बरसामई , विपिन कुमार बरसामई, सतेन्द्र नगला चीला, सुनील नगला हरिया , राकेश कुमार अमृतपुर, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर पहलवान सिकंदराराऊ, सुनील मास्टर नगला जलाल, सतेन्द्र महमूदपुरा, संजय यादव नगला जलाल, आशु रतीभानपुर ,राजेश बीडीसी टोली, वीरेंद्र इकबालपुर, मुकेश रतिभानपुर ,महेश व रविंद्र जिमिसपुर ,गणेश व राजा ढावर, संजीव , योगेश , त्रिलोकी , यतेंद्र , अनूप , नीरज , भूरे, लकी, लालू पुत्र वीरेश, भोला , प्रवीन पुत्र रमेश , प्रवीन पुत्र मिथलेश, कौशल, लालू पुत्र कमलेश निवासी गण रतिभानपुर, सुरेंद्र उर्फ पप्पू टोली, संदीप लाल गढी, जिला पंचायत सदस्य मनोज बघेल सिकंदराराऊ, विजेंदर जाटव नौरंगाबाद पूर्वी, रिंकू भुर्रका, रामकिशन उर्फ बबलू कचौरा, रामविलास टोली, सुनील यादव सभासद द्वारिकापुरी एटा, योगेश यादव एटा, मनजीत निधौली कलां एटा, विनय यादव एटा ,वीरेंद्र कुमार एटा, प्रवेंद्र लाल गढी, राघवेंद्र लाल गढ़ी, मनोज उर्फ बंटी एटा, बृजभान उर्फ संजू भैया लाल गढी, मंथन चौधरी लालगढी, शिवप्रताप एटा, दिनेश यादव एटा ,रामवीर यादव एटा, पूर्व विधायक अमर सिंह यादव सिकंदराराऊ तथा 200 अज्ञात।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.