Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी का शॉकिंग रिएक्शन- मैं उस डायन की... जिस दिन थी शादी, उसी दिन लौट आए सास-दामाद; बताई अंदर की बात

    अलीगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां शादी से नौ दिन पहले भागे सास और दामाद बुधवार को लौट आए। लौटने के बाद वे दोनों सीधे थाने पहुंचे। उसी दिन उनकी बेटी की शादी होनी थी। बेटी ने अपनी मां को देखने से इनकार कर दिया और कहा मैं उस डायन की शक्ल तक नहीं देखना चाहती।

    By mukesh Chaturvedi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 16 Apr 2025 04:58 PM (IST)
    Hero Image
    जिस दिन होनी थी शादी, उसी दिन लौट आए सास-दामाद

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ में शादी से नौ दिन पहले साथ भागे सास और दामाद बुधवार लौट आए। लौटने के बाद वे दोनों सीधा थाने पहुंचे। दोनों उसी दिन लौटे, जिस दिन शादी होनी थी। सपना ने लौटने पर पिता जितेंद्र ने बेटी से कहा कि मां से मिल लो। इस पर बेटी ने जवाब दिया कि मैं उस डायन की शक्ल तक नहीं देखना चाहती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, वापस आने के बाद सास और दामाद सीधा थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों को अलग-अलग बैठा दिया। दामाद राहुल की गुमशुदगी इसी थाने में दर्ज है। सपना ने होने वाले दामाद के साथ भागने को लेकर मीडिया से अपनी मजबूरी बताया है।

    सपना ने ही तय कराया था बेटी का रिश्ता

    सपना ने बताया कि उसकी बेटी का रिश्ता राहुल के साथ उसने ही तय किया था। हालांकि, शादी से कुछ दिन पहले उसके पति को उस पर शक होने लगा। सपना का आरोप है कि उसका पति उसे राहुल के साथ अवैध संबंध होने का झूठा आरोप लगाने लगा और शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था।

    सपना ने आगे बताया कि उसने कई बार अपने पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। आखिरकार, उसने अपनी सारी परेशानियां राहुल के साथ साझा कीं। इसके बाद, दोनों ने साथ रहने का फैसला किया।