कोरोना की चाल हुई तेज तो आनलाइन पढ़ाई की चाल हुई सुस्‍त, विद्यार्थियों की रूचि घटी

जिले में 94 एडेड 35 राजकीय व करीब 625 वित्तविहीन विद्यालय हैं। केवल कक्षा नौवीं से 12वीं तक में ही डेढ़ से पौने दो लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। आनलाइन कक्षाओं की जरूरत भी खासतौर से इन्हीं विद्यार्थियों को ज्यादा है।