Move to Jagran APP

कांग्रेसियों ने इंदिरा और पटेल को किया नमन, जगह-जगह हुए कार्यक्रम Hathras News

जिलेभर में गुरुवार को कांग्रेसियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री व आयरन लेडी इंदिरा गांधी को नमन किया। साथ ही उनके आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की गई।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Fri, 01 Nov 2019 10:13 AM (IST)Updated: Fri, 01 Nov 2019 03:58 PM (IST)
कांग्रेसियों ने इंदिरा और पटेल को किया नमन, जगह-जगह हुए कार्यक्रम Hathras News

हाथरस (जेएनएन)। जिलेभर में गुरुवार को कांग्रेसियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री व आयरन लेडी इंदिरा गांधी को नमन किया। साथ ही उनके आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की गई।

loksabha election banner

इंदिर व पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित

जिला कांग्रेस कमेटी ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौहपुरुष की जयंती मनाई। अलीगढ़ रोड तहसील परिसर के सामने इंदिरा गांधी पार्क पर इंदिरा की प्रतिमा पर एवं पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अॢपत किए। गोष्ठी की अध्यक्षता श्रीनिवास पिप्पल ने व संचालन जगन पंडित ने किया। जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि हमें इंदिरा और पटेल के पद चिह्नों पर चलकर देश की एकता-अखंडता को मजबूत बनाए रखना है। देश की मजबूती के लिए कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है। सेवादल के जिला चीफ जयशंकर पाराशर, राजपाल पुनिया एडवोकेट, पीसीसी अनुज संत पंडित ऋषि कुमार कौशिक, गोङ्क्षवद शरण चतुर्वेदी, राधेश्याम अग्निहोत्री, हरिशंकर वर्मा, ललितेश गुप्ता आदि मौजूद थे। रविकुंज स्थित इंदिरा गांधी पार्क में भी इंदिरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।  गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी पंडित ऋषि कुमार कौशिक ने की। पूर्व जिलाध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में कार्यक्रम सादाबाद गेट स्थित कार्यालय पर हुआ जिसमें शरद उपाध्याय नंदा, अजीत गोस्वामी, सुरेश चंद्र शर्मा, श्रीराम यादव, आदित्य शर्मा, अवधेश बख्शी आदि मौजूद रहे।

सादाबाद में भी स्मरण

सादाबाद के जैन पैलेस में कांग्रेस के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। यहां जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के अलावा नगर अध्यक्ष अनुज शर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेसी रघुवीर प्रसाद गौतम, नूर मोहम्मद नूर, केशव देव चतुर्वेदी, कमल रावत, माधव गौतम, जितेंद्र गौतम एडवोकेट, ऋषि कौशिक, संतोष शर्मा, गोङ्क्षवद शरण, जैनुद्दीन आदि मौजूद थे। सहपऊ में नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर इंदिरा गांधी की 35वीं पुण्यतिथि मनाई गई एवं। चित्र पर माल्यार्पण किया गया। नगर अध्यक्ष वीरेंद्र जैसवाल ने उनके कार्यों को याद किया।

पुण्यतिथि व जयंती मनाई

सिकंदराराऊ में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर यहां भी कांग्रेसियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। इनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। विचार गोष्ठी यशोदा भवन स्थित कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता डा. सुभाष चन्द्र शर्मा ने तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष जहीरुद्दीन पीरजादा ने किया। युवा कांग्रेस नेता निखिलवर्ती पाठक ने कहा कि सरदार पटेल का स्वतंत्र भारत के नवनिर्माण में अनूठा योगदान रहा है। इंदिरा गांधी की नेतृत्व क्षमता का लोहा विपक्ष के साथ दूसरे देशों ने भी माना था। गोष्ठी में सुभाष चन्द्र शर्मा, राशिद कुरैशी, विशाल प्रताप, अमन गुप्ता, समीर कुरैशी, गगन भारद्वाज, दाउद खान, जैद अख्तर कुरैशी, हर्ष मालोनिया, पंकज कुमार, राजीव शर्मा, हसीन खान,  सिराज अहमद, संतोष वाल्मीक, सारिक वारसी आदि मौजूद थे।

अनुसरण करने की अपील

मस्जिद मार्केट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर उनके छवि चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए तथा वक्ताओं ने उनके आदर्शों का अनुसरण करने की अपील की। इस मौके पर नवेद अहमद खां, राजीव शर्मा, शाकिर कुरैशी, अखलाक भारती, बन्ने खां, अवधेश , इकबाल हुसैन रॉबर्ट, तौसीफ अंसारी, माशेअल्ला, मुस्तकीम, सलीम खां, मुन्ना, हसीन खां, रिजवान आदि मौजूद थे। हसायन कांग्रेस कमेटी के पीसीसी सदस्य शरारुद्दीन कुरैशी के आवास पर इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया गया। श्रद्धांजलि दी गई । रवि कुशवाहा ,अशोक कुमार पाठक, कैलाश चंद्र ,शिवकुमार, अंशुल वर्मा आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.