Move to Jagran APP

मुख्य आयकर आयुक्त ने दी चेतावनी, एडवांस टैक्स न चुकाने पर होगा आयकर सर्वे

गाजियाबाद चार्ज के मुख्य आयकर आयुक्त रजनीकांत गुप्ता ने कहा कि आयकरदाता एडवांस टैक्स जमा कराएं। टैक्स जमा न करने या सेल्फ एसेसमेंट न करने वालों को चिह्नित किया जाएगा।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Sat, 15 Dec 2018 03:50 PM (IST)Updated: Sat, 15 Dec 2018 03:50 PM (IST)
मुख्य आयकर आयुक्त ने दी चेतावनी, एडवांस टैक्स न चुकाने पर होगा आयकर सर्वे

अलीगढ़ (जेएनएन)। गाजियाबाद चार्ज के मुख्य आयकर आयुक्त रजनीकांत गुप्ता ने कहा कि आयकरदाता एडवांस टैक्स जमा कराएं। टैक्स जमा न करने या सेल्फ एसेसमेंट न करने वालों को चिह्नित किया जाएगा। कमाई छिपाने वालों के यहां सर्वे कराएंगे। कर्मचारी का टीडीएस काटने के बावजूद खजाने में जमा नहीं कराने वाले निजी व सरकारी संस्थानों को नोटिस दिए गए हैैं। सात दिन में जवाब न देने पर मुकदमा दर्ज होगा।

loksabha election banner

नोटबंदी से हुई तीस फीसद बढ़ोत्तरी

मैरिस रोड स्थित अलीगढ़ परिक्षेत्र के मुख्यालय पर अफसरों की बैठक के बाद दैनिक जागरण से बातचीत में मुख्य आयुक्त ने कहा कि जीएसटी व नोटबंदी से पर्सनल इनकम टैक्स (पीआइटी) में 30 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें नोटबंदी का 20 व जीएसटी का 10 फीसद हिस्सा है।

18 जिलों को मिला 7986 करोड़ का लक्ष्य

उन्होंने बताया कि गाजियाबाद चार्ज के नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, बड़ौत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, खतौली, देवबंद, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज समेत 18 जिलों से कर वसूली का लक्ष्य 7986 करोड़ रुपये मिला है। इसमें 5270 करोड़ वसूले जा चुके हैैं। 966 करोड़ रिफंड भी दिया है। यानी, 4394 करोड़ शुद्ध टैक्स रहा है। उत्तराखंड का अतिरिक्त चार्ज देख रहे गुप्ता बताते हैैं कि वहां टैक्स में 44 फीसद का इजाफा हुआ है। इस साल का 92 फीसद लक्ष्य पा लिया है।

अलीगढ़ में खुले ट्रस्ट ऑफ सोसाइटी का मुख्यालय

मुख्य आयकर आयुक्त रजनीकांत गुप्ता से अलीगढ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन व कर अधिवक्ताओं ने ट्रस्ट ऑफ सोसाइटी का मुख्यालय अलीगढ़ में खोलने की मांग की है। अभी यह लखनऊ में है। वहां उप्र व उत्तराखंड के मामले देखे जाते हैैं। इससे काम का दबाव रहता है।

जमा करने पर नहीं दिखता टीडीएस

आयुक्त ने यह मामला केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के स्तर का बताया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष पुलखजी गोपाल ने कहा कि विभाग की साइट पर टीडीएस जमा करने के बाद भी दिखता नहीं है। अफसर फर्म या कंपनी संचालक व सरकारी कर्मचारियों के खाते अटैच करके वसूली कर लेते हैं। आयुक्त ने ऐसा न करने का निर्देश दिया है। इससे पहले, प्रधान आयकर आयुक्त आनंद शरण सिंह ने सीए व कर अधिवक्ताओं से पुराने व एडवांस टैक्स जमा करने को कहा। इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर मुंशीराम, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अवन कुमार सिंह, राजीव बंसल, संजीव गुप्ता, राजेश अग्रवाल, कर अधिवक्ता सुरेश शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, सौरव अग्रवाल आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.