Move to Jagran APP

Celebrated Jayanti : अलीगढ़ में सांकरा गंगाघाट पर साफ-सफाई कर मनाई गांधी व शास्त्री की जयंती

Celebrated Jayanti आज महात्‍मा गांधी व लाल बहादुर शास्‍त्री की जयंती है। इस अवसर पर अलीगढ़ में सांकरा गंगाघाट पर स्‍थित दुर्गादास आश्रम पर महात्‍मा गांधी व लाल बहादुर शास्‍त्री के चित्र पर पुष्‍पांजलि अर्पित की गयी इसके बाद घाट की सफाई की गयी।

By Jagran NewsEdited By: Anil KushwahaPublished: Sun, 02 Oct 2022 02:50 PM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 02:56 PM (IST)
Celebrated Jayanti : अलीगढ़ में सांकरा गंगाघाट पर साफ-सफाई कर मनाई गांधी व शास्त्री की जयंती
महात्‍मा गांधी व लाल बहादुर शासत्री को पुष्‍पांजलि अर्पित करते व सांकरा गंगाघाट की सफाई करते लोग ।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता।  Celebrated Jayanti : सांकरा गंगाघाट पर स्थित दुर्गादास आश्रम पर रविवार को Mahatma Gandhi व Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri की जयंती पर Sankra Gangaghat Tourism Development Service Committee व Akhil Manav Utthan Sewa Samiti ने संयुक्त रूप से गांधी व शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजिल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर गंगाघाट पर साफ-सफाई कर लोगों को प्रेरित किया तथा दुर्गादास आश्रम का पुनरुद्धार कराने व Ancient Gangaghat Gangapul के नजदीक ही पक्का गंगाघाट निर्माण का संकल्प लिया।

loksabha election banner

इसे भी पढ़ें : UP Congress New Team: छह प्रांतीय अध्यक्ष बनाकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का सभी वर्ग को साधने का प्रयास

गंगाघाट के करीब सर्वे कराकर पक्‍का गंगाघाट का निर्माण हो

इस अवसर बोलते हुये सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति के अध्यक्ष विनय यादव ने सांकरा गंगाघाट से ढाई किमी दूर किए गये सर्वे को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की और कहा कि प्राचीन गंगाघाट व गंगापुल के नजदीक ही सर्वे कराकर पक्का गंगाघाट का निर्माण प्रारम्भ कराया जाए। जब तक पक्का गंगाघाट का निर्माण प्रारम्भ नही हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

जनता को विनय यादव का साथ देना चाहिए

Ashishpuri Maharaj ने कहा सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनय यादव के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से सांकरा को पर्यटन स्थल बनाने के लिए जो संघर्ष किया जा रहा है। क्षेत्र की जनता को विनय यादव के साथ खड़ा हो जाना चाहिये औऱ जब तक सांकरा पर्यटन स्थल घोषित नही हो जाता है तब तक सभी लोगों को आंदोलन में बढ़-चढ़कर खड़ा होना होगा। अखिल मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा सांकरा को पर्यटन स्थल बनाओ मुहिम पूरी नही हो जाती तब तक हमारी समिति सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति के साथ लड़ती रहेगी।

यह लोग रहे उपस्‍थित

इस अवसर पर रामानंद महाराज, सुरेश गिरी महाराज दहगवां, के.सी. यादव, प्रभात शर्मा, विनय आर्य, रोहित शर्मा, बिजेंद्र सिंह यादव, ब्रह्मभदेव, श्रीनिवास, अभषेक, मुनेश कुमार, वीरपाल मल्लाह, नेतराम मल्लाह, मुरारी मल्लाह, हप्पू मल्लाह, रणसिंह मल्लाह आदि लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.