Move to Jagran APP

Aligarh Municipal Corporation : अलीगढ़ में बढ़े संपत्‍ति कर के विरोध में सड़क पर उतरे बसपाई

Aligarh Municipal Corporation अलीगढ़ में नगर निगम द्वारा बढ़ाए गए सम्‍पत्‍ति कर के विरोध में अब बसपा भी उतर आयी है। बढ़े संपत्‍ति कर के विरोध में बसपाइयों ने बुधवार को प्रदर्शन कर राज्‍यपाल व राष्‍ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 11:57 AM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 11:58 AM (IST)
Aligarh Municipal Corporation : अलीगढ़ में बढ़े संपत्‍ति कर के विरोध में सड़क पर उतरे बसपाई
नगर निगम द्वारा लगाए गए हाउस टैक्स (property tax) को लेकर बुधवार को बसपा सड़कों पर उतरी।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh Municipal Corporation : नगर निगम द्वारा लगाए गए हाउस टैक्स (property tax) को लेकर बुधवार को बसपा सड़कों पर उतरी। प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन कर कलक्ट्रेट में डीएम के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा है। इसमें हाउस टैक्स वृद्धि को वापस किए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा जालौर (राजस्थान) के sc society student murder पर राष्ट्रपति से राजस्थान में कांग्रेस सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की है। 

loksabha election banner

sc society student murder पर जताया रोष : पहले से घोषित प्रदर्शन को लेकर बसपाई घंटाघर स्थित पार्क पर एकत्रित हुए। यहां से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे। जालौर के कक्षा तीन के एससी छात्र इंद्र मेघवाल की पीट-पीट कर की गई हत्या पर रोष व्यक्त किया गया। बसपा के आगरा, अलीगढ़ व बरेली मंडल प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम मायावती राष्ट्रपति से एससी, आदिवासियों पर लगातार बढ़ते अत्याचार पर राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर चुकी हैं।

बढ़े हाउस टैक्‍स को वापस लेने की मांग : Aligarh divisional in-charge Ashok Singh व District President Harjit Singh ने बताया कि नगर निगम ने पांच से 10 गुना तक हाउस टैक्स बढ़ाया है। नगर निगम इस वृद्धि को तत्काल वापस ले, अन्यथा आंदोलन और प्रभावी किया जाएगा।

ये लोग रहे उपस्‍थित : इस मौके पर अलीगढ़ मंडल प्रभारी विजेंद्र सिंह विक्रम, रणवीर सिंह कश्यप, महेश चौधरी, सुरेश गौतम व शिव कुमार शास्त्री, लक्ष्मण सिंह, जिला सचिव गजराज सिंह विमल, मुकेश चंद्रा, केपी सिंह, ओमप्रकाश, संतोष राव, मुनवेंद्र सुबोध सिद्धार्थ, मोरध्वज कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य फारुख अहमद, संदीप पाटिल, मुकेश कुमारी, विशाखा गौतमी, रचना गौतम, डा. हरीश आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.