Move to Jagran APP

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बोले, रामवीर-मुकुल कोई भी आए, भाजपा में है स्वागत

बसपा के कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय के छोटे भाई मुकुल को जिस भाजपा से संपर्क रखने पर बसपा से निष्कासित किया गया है, उसी भाजपा ने उन्हें अनौपचारिक रूप से न्योता दे दिया है।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Mon, 12 Nov 2018 09:56 AM (IST)Updated: Mon, 12 Nov 2018 09:56 AM (IST)
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बोले, रामवीर-मुकुल कोई भी आए, भाजपा में है स्वागत

अलीगढ़ (जेएनएन)। बसपा के कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय के छोटे भाई मुकुल को जिस भाजपा से संपर्क रखने पर बसपा से निष्कासित किया गया है, उसी भाजपा ने उन्हें अनौपचारिक रूप से न्योता दे दिया है। प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि रामवीर हो या मुकुल, हमारे लिए कोई अछूत नहीं है जो भाजपा नीतियों के साथ जुडऩा चाहे, उसका स्वागत है।

loksabha election banner

यहां बारहद्वारी भाजपा महानगर कार्यालय में मीडिया से बातचीत में डॉ.चंद्रमोहन ने कहा कि बसपा व सपा टूट रही हैं। अखिलेश सरकार की उपलब्धि बस जवाहर बाग व मुजफ्फरनगर कांड ही हैं। सपा-बसपा अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं। भाजपा से घबराकर ये पार्टियां गठबंधन कर रही हैं।

अब बन रहा नया उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नया उत्तर प्रदेश बन रहा है। तुष्टीकरण व वीआइपी कल्चर खत्म हुआ है। हम अयोध्या में दीपोत्सव, ब्रज में होली, विध्यांचल में नवरात्र मना रहे हैं। रिकार्ड गेहूं व धान खरीदा है। वाइब्रेट उत्तर प्रदेश, ईजी डूइंग बिजनेस, वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट पर तेजी से काम हो रहा है। फसल ऋणमोचन योजना व इन्वेस्टर समिट ने विकास को नई दिशा दी है।

सभी को अपनी बात रखने का अधिकार

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीचंद्र वाजपेयी के भाजपा के खिलाफ ही धरना व विधायक-मंत्रियों पर टिप्पणी करने के सवाल पर प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। विरोध के सुर मुखर कर रहे ओमप्रकाश राजभर को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी। डीएम- एसएसपी के ट्रांसफर-पोस्टिंग में सरकार की न चलने संबंधी सवाल पर कहा कि यहां सपा सरकार की तरह शैलेंद्र अग्र्रवाल ठेके नहीं लेते।

प्रयागराज और अयोध्या को लौटाया पुराना गौरव

भाजपा पर लग रहे जिलों के नाम बदलने की राजनीति के आरोपों को खारिज करते हुए डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि हमने प्रयागराज को उसका पुराना नाम दिया है। अयोध्या को जिला बना रहे हैं। यह जनभावनाओं के अनुकूल है। भविष्य में अलीगढ़ का नाम भी हरिगढ़ हो सकता है। हम इन जिलों को खोया सम्मान लौटा रहे हैं। कारसेवकों पर गोली चलाने वाले यह बात नहीं समझ सकते।

दोबारा इतिहास पढ़ें प्रो. इरफान

इतिहासकार व एएमयू के प्रोफेसर एमरेट्स इरफान हबीब के अमित शाह को भी अपना नाम बदलने की सलाह दिए जाने पर चंद्रभूषण ने उन्हें फिर से इतिहास पढऩे की नसीहत दी। कहा, कुंठित व्यक्ति ही ऐसी टिप्पणी कर सकता है।

मीडिया से तालमेल बनाएं

प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा महानगर के समस्त मंडल मीडिया प्रभारी व मीडिया संपर्क प्रमुखों की कार्यशाला को भी संबोधित किया। कहा, पार्टी के प्रत्येक कार्य व योजना को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका है। आप मीडिया व पार्टी के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मीडिया-पत्रकारों से संपर्क बनाए रखें। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक सारस्वत व संचालन वैभव गौतम ने किया। कार्यशाला में उपाध्यक्ष संजय गोयल, मनीष राय, मीडिया प्रभारी शैलेंद्र गुप्ता, सहमीडिया प्रभारी केपी सिंह, विनोद पाठक, प्रवेश सेंगर, पिंकी शर्मा, अजय शर्मा, हेमंत सैनी, अरविंद चौहान, राजेश गर्ग, कुलदीप सिंह, राहुल प्रताप सिंह, ऋषि कुमार, राजेश भारद्वाज मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.