Move to Jagran APP

भाजपा सांसद सतीश गौतम बोले, अराजकतत्वों के चलते AMUछात्रों का भविष्य हो रहा है खराब Aligarh News

एएमयू में छात्रों द्वारा लगातार चल रहे विरोध के चलते शिक्षण कार्य प्रभावित होने पर सांसद सतीश कुमार गौतम ने वीसी को पत्र लिखा है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Thu, 23 Jan 2020 12:10 PM (IST)Updated: Fri, 24 Jan 2020 09:05 AM (IST)
भाजपा सांसद सतीश गौतम बोले, अराजकतत्वों के चलते AMUछात्रों का भविष्य हो रहा है खराब Aligarh News
भाजपा सांसद सतीश गौतम बोले, अराजकतत्वों के चलते AMUछात्रों का भविष्य हो रहा है खराब Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]: एएमयू में छात्रों द्वारा लगातार चल रहे विरोध के चलते शिक्षण कार्य प्रभावित होने पर सांसद सतीश कुमार गौतम ने वीसी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि कुछ अराजकतत्वों के चलते विवि के 35 हजार विद्यार्थियों का भविष्य चौपट हो रहा है। कई ङ्क्षहदू विद्यार्थियों के अभिभावकों ने उनसे शिकायत भी की है।

loksabha election banner

कुलपति उठाएं सख्त कदम

सांसद ने वीसी प्रो. तारिक मंसूर को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले डेढ़ महीने से अराजक छात्रों की बेवजह से 35 हजार छात्रों का भविष्य बर्बाद होने के कगार पर आ गया है। जिसको लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है, हम उसका समर्थन करते हैं। सांसद ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में ङ्क्षहदू छात्र एवं उनके अभिभावक उनसे इस बारे में शिकायत कर चुके हैं। छात्रों की परीक्षा, शैक्षणिक कार्य एवं सुरक्षा को देखते हुए कड़े कदम उठाएं। अगर संभव हो तो धरने पर बैठने वाले ऐसे सभी आपराधिक प्रवृति के लोग एवं छात्र जो किसी भी वर्तमान एवं पूर्व मामले में हों सभी के पूर्ण विवरण प्रदान करें। जिससे असमाजिकतत्वों को पुलिस-प्रशासन के माध्यम से उचित कार्रवाई के द्वारा दंड दिलाया जा सके।

एएमयू प्रवक्ता को सांसद के पत्र की जानकारी नहीं

 सांसद ने वीसी से कहा है कि पत्र का जवाब समय से वह दें। इस पर एएमयू प्रवक्ता प्रो. शाफे किदवई का कहना है कि सांसद के पत्र की जानकारी नहीं हैं। पत्र मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

एएमयू में हमारी परीक्षाएं भी तो कराइए

सवाल जब कॅरियर का हो तो चिंता लाजिमी है। कुछ ऐसी फिक्र अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को होने लगी है। कक्षाएं न चलने व परीक्षाएं न होने से चिंतित छात्रों ने कुलपति से गुहार लगाई है कि कुछ समाधान खोजिए। छात्रों का कहना है सीएए के विरुद्ध लड़ाई अपेक्षित परिणाम मिलने तक जारी रहनी चाहिए, लेकिन कब तक? परिणाम कब मिलेगा किसी को नहीं मालूम। कब तक हम इस आंदोलन के चलते यूनिवर्सिटी को बंद रखेंगे। परीक्षाओं के साथ भी तो आंदोलन जारी रख सकते हैं। 

कुलपति को भेजे मैसेज

250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कुलपति को मेल व मैसेज के जरिए  पीड़ा पहुंचाई है। बीटेक मैकेनिकल, बीटेक सिविल इंजीनियङ्क्षरग, मास्टर्स ऑफ साइंस व एमटेक डिजाइन इंजीनियङ्क्षरग समेत कई अन्य कक्षाओं के छात्रों का कहना है कि अभी तक तो सिर्फ परीक्षाएं देने से रोका जा रहा था। पर अब आलम यह है कि छात्रों को क्लास भी नहीं करने दे रहे हैं। कभी शिक्षक क्लास लेने से इन्कार कर रहे हैं तो कभी छात्रों को जबर्दस्ती क्लास से बाहर निकाला जा रहा है। प्रथम वर्ष के छात्रों को क्लास न होने से दिक्कत हो रही है। फाइनल ईयर के छात्र भी परेशान हैं।

परेशानियां बढ़ी, इंटर्नशिप रुकी

असामाजिक तत्व क्लास और परीक्षा से बॉयकॉट करने के लिए उन पर दबाव बना रहे हैैं। छात्रों का कहना है कि भविष्य में कई प्रतियोगी परीक्षाएं देनी है। वे ऐसे किसी आंदोलन का हिस्सा नहीं बनना चाहते, जिससे भविष्य पर असर हो। कुछ छात्रों का दिल्ली, गुरुग्राम समेत कई बड़ी कंपनियों में इंटर्न के तौर पर चयन हो गया है लेकिन परीक्षाओं के न होने से परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। छात्रों ने कुलपति से कहा है कि वे कक्षाओं का संचालन व परीक्षा चाहते हैं। ये भी कहा है कि कुछ लोग वॉट्सएप्प के जरिये जबर्दस्ती प्रोटेस्ट में शामिल होने व परीक्षा न देने के लिए डरा-धमका रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.