Move to Jagran APP

धनुष टूटते ही सीता जी ने श्रीराम के गले में डाली वरमाला

जनपद के देहात क्षेत्र में ज्यादातर नगर व कस्बों में रामलीला का मंचन हो रहा है। अकराबाद में झांसी के कलाकारों द्वारा आयोजित रामलीला में मंगलवार को धनुष -भंग परशुराम लक्ष्मण संवाद व सीता व राम विवाह का मंचन हुआ।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Oct 2021 12:58 AM (IST)Updated: Wed, 13 Oct 2021 12:58 AM (IST)
धनुष टूटते ही सीता जी ने श्रीराम के गले में डाली वरमाला

अलीगढ़ : जनपद के देहात क्षेत्र में ज्यादातर नगर व कस्बों में रामलीला का मंचन हो रहा है। अकराबाद में झांसी के कलाकारों द्वारा आयोजित रामलीला में मंगलवार को धनुष -भंग, परशुराम लक्ष्मण संवाद व सीता व राम विवाह का मंचन हुआ। राजा जनक द्वारा बुलाए गए स्वयंवर में गुरु विश्वामित्र के इशारे पर श्री राम ने शिवजी के धनुष को तोड़ा। इसके बाद जनक नंदिनी सीता ने श्रीराम के गले में वर माला डाली। मुख्य अतिथि बसपा के छर्रा विधानसभा प्रभारी एवं हरदुआगंज के चेयरमैन तिलक राज यादव ने दीप प्रज्वलित किया। रामलीला कमेटी के लोगों ने उनका स्वागत किया। तिलक राज ने रामलीला कमेटी को इक्कीस हजार रुपये दान स्वरूप भेंट किए। इस अवसर पर बसपा नेता गजराज विमल, मुनेश शर्मा, रामलीला कमेटी के प्रबंधक गिर्राज शर्मा, अवधेश शर्मा, संजय शर्मा, नरेश वर्मा, महेश यादव, पंकज कौशिक, संतोष राणा, आकाश पचौरी आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

अतरौली में रामलीला मैदान से मां काली शोभायात्रा निकाली गई। नगाइच पाड़ा स्थित काली मंदिर पर समापन हुआ। भक्तों ने मां काली की आरती करते हुए आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रशांत गुप्ता उर्फ गोलू, सनोज नगाइच, अरविद राठी आदि मौजूद रहे। इधर काजिमाबाद में रामलीला में राम वनगमन, तमसा निवास, श्रीराम निषाद राज भेंट, केवट संवाद, गंगापार, बाल्मीकि भेंट आदि का मंचन किया गया।

गंगीरी में दशरथ मरण लीला का मंचन हुआ। अयोध्या नरेश दशरथ के प्राण त्यागते ही लोग भावुक हो गए। इस अवसर पर सोनू वाष्र्णेय, संजय पाठक, मोंटी, प्रियांशु वाष्र्णेय, सागर वाष्र्णेय, चंद्रशेखर सर्राफ, विजेंद्र गुप्ता, प्रशांत वाष्र्णेय, अरुण एडवोकेट, मदन लाल, गांधी बाबू, प्रवेश वाष्र्णेय, गगन वाष्र्णेय, गगन अग्रवाल, सौरभ वाष्र्णेय, मोनू वाष्र्णेय, तपश वाष्र्णेय, मोहित, रवि शर्मा आदि मौजूद थे।

चंडौस के गांव नगला पदम में रामलीला में लक्ष्मण द्वारा शूपर्णखा की नाक काटना से लेकर सीता हरण और जटायु रावण युद्ध तक की लीला का मनोहर मंचन हुआ। सीता हरण देख दर्शक विभोर हो उठे। लीला का शुभारंभ रालोद युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज चौधरी ने फीता काटकर किया। इस दौरान संदीप चौहान, एमपी जादौन, विक्की चौहान, मोहित चौहान आदि ने राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। अमित चौहान, जगदीश शर्मा देवकी नंदन शर्मा, विनय चौहान, बनवारीलाल, रंजन शर्मा नंदू शर्मा, नवरत्न सिंह,वेद पाल सिंह, मुकुल जादौन, गावेंद्र जादौन, सोनू चौहान, सुमित चौहान, ओम निधि शर्मा, केशव शर्मा आदि मौजूद रहे।

गौंडा कस्बा में राम बरात निकाली गई, जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता, माता काली, हनुमानजी व लक्ष्मी गणेश आदि के स्वरूपों ने मन मोहा। डीजे एवं बैंडबाजों की धुन पर जगह-जगह फूल फूल बरसा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर धर्मा भैया, गेंदा सिह, पंकज कुमार वाष्र्णेय, संतोष कुमार वाष्र्णेय, घंसू वाष्र्णेय, भज्जी वाष्र्णेय, देवेंद्र गुप्ता, रवेंद्र गुप्ता आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.