Move to Jagran APP

AMU बवाल का मुख्य आरोपित आमिर मिंटो देर रात गिरफ्तार Aligarh News

बुधवार देररात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एएमयू बवाल के मुख्य आरोपित पूर्व छात्र आमिर मिंटो को गिरफ्तार कर लिया। आमिर जिला बदर था। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Thu, 16 Apr 2020 09:31 AM (IST)Updated: Thu, 16 Apr 2020 09:31 AM (IST)
AMU बवाल का मुख्य आरोपित आमिर मिंटो देर रात गिरफ्तार Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]: लॉकडाउन के बीच बुधवार देररात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एएमयू बवाल के मुख्य आरोपित पूर्व छात्र आमिर मिंटो को गिरफ्तार कर लिया। आमिर जिला बदर था। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

loksabha election banner

यह है मामला

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में एएमयू में 15 दिसंबर 2019 को बवाल हुआ था। छात्रों ने एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक से बाहर निकलकर पुलिस पर पथराव किया था। इसमें डीआइजी, एसपी सिटी समेत दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए थे। इनमें 78 नामजद व 1300 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद मूलरूप से गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) निवासी पूर्व छात्रनेता आमिर मिंटो  का नाम मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया था। जिला प्रशासन ने जनवरी के अंत में आमिर मिंटो  के साथ एएमयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी को छह माह के लिए जिला बदर किया था। यह एएमयू से भी चार से ज्यादा समय से निष्कासित है। इसके बावजूद आमिर मिंटों लगातार एएमयू के धरना-प्रदर्शनों में शामिल हो रहा था। पुलिस इसकी तलाश में थी।

आज अदालत में होगा पेश

बुधवार देररात करीब साढ़े 12 बजे पुलिस ने आमिर मिंटो को मेडिकल कॉलेज के बाहर लगे बैरियर से हिरासत में लिया। सीओ सिविल लाइंस अनिल समानिया ने बताया कि गुरुवार को आमिर को

अदालत में पेश किया जाएगा।

ट्रॉमा सेंटर बंद कराने आया था

बताया जा रहा है आमिर मिंटो अपने कुछ साथियों के साथ जेएन मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर को बंद कराने की नीयत से आया था। इसी दौरान पुलिस ने दबोच लिया। इसके साथी मौका पाकर भाग निकले।

धारा 10 की कार्रवाई भी होगी

सीओ ने बताया कि जिला बदर होने के बाद अगर व्यक्ति जिले की सीमा में नजर आता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। इसी के तहत आमिर ङ्क्षमटो के खिलाफ धारा 10 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

देररात बढ़ाया फोर्स, पीएसी तैनात 

पूर्व छात्रनेता आमिर मिंटो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने देररात सिविल लाइंस क्षेत्र में फोर्स बढ़ा दिया है। एएमयू पुरानी चुंगी, सर्किल और मेडिकल कॉलेज में पीएसी तैनात की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.