Move to Jagran APP

अलीगढ़ में लगातार बढ़ रही सक्रमण की दर मगर रिकवरी रेट में भी सुधार Aligarh news

जिले में कोरोना संक्रमण दर भले ही बढ़ रही हो मगर रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। शनिवार को 295 लोग स्वस्थ होने पर कोविड अस्पताल व होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया। 417 नए मरीज भी मिले हैं। वहीं 14 मरीज जिंदगी की जंग हार गए।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sun, 09 May 2021 02:29 PM (IST)Updated: Sun, 09 May 2021 02:42 PM (IST)
अलीगढ़ में लगातार बढ़ रही सक्रमण की दर मगर रिकवरी रेट में भी सुधार Aligarh news
जिले में कोरोना संक्रमण दर भले ही बढ़ रही हो, मगर रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है।

अलीगढ़, जेएनएन ।  जिले में कोरोना संक्रमण दर भले ही बढ़ रही हो, मगर रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। शनिवार को 295 लोग स्वस्थ होने पर कोविड अस्पताल व होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया। 417 नए मरीज भी मिले हैं। वहीं, 14 मरीज जिंदगी की जंग हार गए। इनमें एक मरीज की मृत्यु मेडिकल कालेज व 13 दीनदयाल में हुई। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या 3179 पहुंच गई है। अब तक 12 हजार 550 मरीज स्वस्थ और 15 हजार 818 संक्रमित मिल चुके हैं।

loksabha election banner

यहां मिले मरीज

आमिर निशा, किशनपुर बैंक कालोनी, कुलदीप विहार, विक्रम कालोनी, ब्रह्मनपुरी, गिरधरपुर, दादौं, किला रोड, कृष्णा विहार रेलवे कालोनी क्वार्सी, 100 फुटा रोड, गांव बरौठ, जनकपुरी, ज्ञान सरोवर, लेखराज नगर, मारूती शोरूम के पीछे, मामू भांजा, विजय अपार्टमेंट विक्रम कालोनी, कटरा अतरौली, कल्पना टावर मैरिस रोड, अतरौली रोड संजय नगर छर्रा, सासनी गेट शिवाजी पार्क, इंजीनियर कालोनी, साकेत कालोनी, जोहरा बाग, आवास विकास कालोनी जीटी रोड, गोपी मिल नौरंगाबाद, कृष्णा टोला, एएमयू राइडिंग क्लब, प्रीमियर नगर, काले दीव मंदिर तिकोना नगला, सर सैयद नगर, आइटीआइ रोड, जयगंज, जोहराबाग, दोधपुर, नगला पदम, शांति सरोवर, तमोली पाड़ा, रमेश विहार, जीवन ज्योति हास्पिटल, फ्रैंड्स कालोनी, चिलकोरा, विद्या नगर, सरस्वती विहार, इद्रपुरी कालोनी, समद रोड, मामू भांजा, विजयगढ़, कोड़ियागंज समेत अकराबाद में 26 मरीज, वैदिक विहार, भांकरी, खिरनी गेट सर्वोदय नगर, पुष्प विहार कालोनी, अतरौली में 65, धनीपुर ब्लाक क्षेत्र में 45, गंगीरी में 20, गोंडा में 50, इगलास में अधिशासी अभियंता (विद्युत समेत) 12, लोधा में 10, टप्पल में 24 मरीज संक्रमित मिले हैं।

यह रही स्‍थिति

कुल जांच (एक अप्रैल से अब तक), 1,23,721

आज जांच, 4334

कुल केस (एक अप्रैल से अब तक)-6877

आज के केस, 417

स्वस्थ हुए-295

सक्रिय केस, 3179

आज मृत्यु, 14


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.