Move to Jagran APP

Aligarh Voting: 19.97 लाख मतदाता आज चुनेंगे अपना सांसद, बूथ के अंदर नहीं ले जा सकेंगे फोन

Lok Sabha Election Second Phase Voting मतदाता बूथ के अंदर फोन नहीं ले जा सकेंगे। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि मतदाता केवल अपने मतदान केंद्र तक फोन ले जा सकते हैं। यहां पर सेल्फी प्वाइंट पर फोन से फोटो खींच सकते हैं मगर इससे आगे फोन नहीं ले जाएंगे। बूथ से पहले ही फोन रखना होगा ।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Published: Fri, 26 Apr 2024 07:16 AM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 07:16 AM (IST)
Aligarh Voting: 19.97 लाख मतदाता आज चुनेंगे अपना सांसद, बूथ के अंदर नहीं ले जा सकेंगे फोन

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। आखिर वह घड़ी आ गई, जिसका बेसब्री से इंतजार था। शुक्रवार को जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों के 19.97 लाख मतदाता अलीगढ़ का नया सांसद चुनेंगे। इस बार 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। गुरुवार शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर 2121 पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा।

loksabha election banner

शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे, मगर इस समय तक जो लोग मतदान करने के लिए लाइन में लगे होंगे, उनके वोट डलवाए जाएंगे। मतदान के बाद शाम को ईवीएम धनीपुर मंडी परिसर में रखी जाएंगीं। इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बैरी-केडिंग के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे ईवीएम की निगरानी होगी।

साढ़े आठ हजार के करीब कार्मिक चुनाव कराएंगे। जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से इगलास व छर्रा विधानसभा क्षेत्र हाथऱस लोकसभा क्षेत्र में शामिल हैं। खैर, बरौली, अतरौली, कोल व शहर विधानसभा क्षेत्र अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र में हैं। मतदान के लिए प्रशासन ने गुरुवार की शाम तक सभी इंतजाम पूरे कर लिए।

पोलिंग पार्टियां केंद्रों पर पहुंच गई हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच माडल बूथ बनाने के साथ ही एक-एक यूथ और दिव्यांग बूथ भी बनाया जा रहा है। पांच पिंक बूथ भी बन रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के भी मजबूत इंतजाम हैं। अलीगढ़ सीट को कुल पांच जोन व 202 सेक्टर में बांटा गया है। 1060 बूथों की वेबकास्टिंग होगी।

रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठा आदर्श बूथ प्राथमिक विद्यालय रजानगर

लोकतंत्र का महापर्व पूर्ण उल्लास से मनाया जाएगा। लोधा ब्लाक के प्राथमिक स्कूल रजानगर को प्रधानाध्यापक राफिया निकहत ने आदर्श बूथ के रूप में ऐसा सजाया है, जिसकी अधिकारी भी सराहना कर रहे है। कई दिनों की मेहनत के बाद बिना सरकारी मदद के स्कूल को ऐसा सजाया कि शाम होते ही रंग-बिरंगी झालरों से जगमगा उठा। यही नहीं, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यहां आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं।

मतदान केंद्र व बूथ के गेटों पर भी सजावट की गई है। पेजयल, शौचालय व अन्य सुविधाएं भी माडल होंगी। राफिया निकहत को स्कूल में पठन-पाठन की तस्वीर बदलने के लिए पहले भी सराहना मिली है। बीएसए डा. राकेश कुमार सिंह ने स्कूल की तस्वीरों को इंटरनेट मीडिया पर साझा करते हुए अन्य शिक्षकों से भी ऐसे ही प्रयास की अपील दोहराई।

बूथ के अंदर नहीं ले जा सकेंगे फोन

मतदाता बूथ के अंदर फोन नहीं ले जा सकेंगे। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि मतदाता केवल अपने मतदान केंद्र तक फोन ले जा सकते हैं। यहां पर सेल्फी प्वाइंट पर फोन से फोटो खींच सकते हैं, मगर इससे आगे फोन नहीं ले जाएंगे। बूथ से पहले ही फोन रखना होगा।

सबसे पहले होगा माक मतदान

हर बार की तरह इस बार भी मतदान के दिन सुबह सात बजे से पहले माक मतदान होगा। मतदान केंदों पर मौजूद सभी दलों के प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ताओं से भी माक मतदान कराया जाएगा। अधिकारी और कर्मचारी भी मतदान करेंगे। सभी के संतुष्ट होने पर मतदान शुरू कराया जाएगा। इससे ईवीएम की विश्वसनीयता परखी जाती है।

वाहन से जा सकेंगे वोट डालने

मतदान के दिन वोटर अपने वाहन से वोट डालने जा सकेंगें। केंद्र से दो मीटर दूर पर वाहन खड़ा करना होगा। प्रत्याशी और समर्थक मतदाताओं को ढो नहीं सकेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.