Move to Jagran APP

Aligarh Top News of the Day 18 June 2019 : भाजयुमो नेता सौरभ को धोखे से मार डाला..., अलीगढ़ डीएस कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर हटाए, सीएम ममता बनर्जी डॉक्टरों को..., भयमुक्त प्रशासन के साथ महिला सुरक्षा..., दैनिक जागरण का ट्रेड महोत्सव : पधारो म्हारे देश... Aligarh news

टॉप अलीगढ़ न्यूज ऑफ द डे 18 जून 2019 की खबरों को जागरण वेब पर पढऩे के लिए लोगों में उत्सुकुता रही।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Tue, 18 Jun 2019 08:14 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jun 2019 09:11 AM (IST)
Aligarh Top News of the Day 18 June 2019 : भाजयुमो नेता सौरभ को धोखे से मार डाला..., अलीगढ़ डीएस कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर हटाए, सीएम ममता बनर्जी डॉक्टरों को..., भयमुक्त प्रशासन के साथ महिला सुरक्षा..., दैनिक जागरण का ट्रेड महोत्सव : पधारो म्हारे देश... Aligarh news
Aligarh Top News of the Day 18 June 2019 : भाजयुमो नेता सौरभ को धोखे से मार डाला..., अलीगढ़ डीएस कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर हटाए, सीएम ममता बनर्जी डॉक्टरों को..., भयमुक्त प्रशासन के साथ महिला सुरक्षा..., दैनिक जागरण का ट्रेड महोत्सव : पधारो म्हारे देश... Aligarh news

अलीगढ़ (जेएनएन)। टॉप अलीगढ़ न्यूज ऑफ द डे, 18 जून 2019 की खबरों को जागरण वेब पर पढऩे के लिए लोगों में उत्सुकुता रही। भाजयुमो के पदाधिकारी की हत्या हुई और डीएस कॉलेज में चीफ प्रॉक्टर को हटाने वाली खबर को पढऩे के लिए लोगों में होड़ सी लगी रही।

loksabha election banner

भाजयुमो नेता सौरभ को धोखे से बुलाया, घेर कर मार डाला
पूर्व एमएलसी मुकुल उपाध्याय के साढ़ू व भाजयुमो महानगर उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा उर्फ सचिन की हत्या साजिश के तहत हुई। सौरभ को रिसेप्शन पार्टी से फोन कर बुलाया गया, फिर घेरकर मार दिया। पंखे की रॉड व कैंची आदि से हमले किए गए। फायङ्क्षरग करने की भी बात कही जा रही है। हत्या में पिता, दो भाइयों समेत पांच नामजद को नामजद कराया गया  है। पुलिस ने पिता चंद्रशेखर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

अभद्रता के आरोप में अलीगढ़ डीएस कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर हटाए
डीएस डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर सुभाष चौधरी को पूर्व प्राचार्य के साथ अभद्रता करने के आरोप में हटा दिया गया है। सूत्रों की मानें तो एक से डेढ़ महीने पहले किसी शादी समारोह में चीफ प्रॉक्टर व पूर्व प्राचार्य मिले थे, वहां दोनों में कहासुनी हो गई। पूर्व प्राचार्य डॉ. ओपी बंसल ने इसकी शिकायत प्रबंध समिति के सामने की। प्रबंध समिति ने जांच कमेटी गठित कर दी। जांच कमेटी के निर्णय के अनुसार चीफ प्रॉक्टर सुभाष को पद से मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ ही 22 लोगों का पूरा प्रॉक्टोरियल बोर्ड भी निरस्त कर दिया गया है। 

सीएम ममता बनर्जी डॉक्टरों को उपलब्ध कराएं भयमुक्त माहौल
पश्चिम बंगाल में डॉक्टर्स के साथ मारपीट के मामले पर एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने ममता सरकार पर प्रहार किया। राजू भैया ने कहा कि डॉक्टर को धरती के  भगवान का दर्जा दिया गया है। वो मरीजों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यदि उनके साथ ही मारपीट की जाएगी तो वह पूर्ण निष्ठा से कैसे कार्य कर पाएंगे? उनको काम करने केलिए भयमुक्त माहौल देने की जरूरत है।

 भयमुक्त प्रशासन के साथ महिला सुरक्षा पर दें विशेष ध्यान
सीएम योगी के आगमन से पहले जिले के नोडल अधिकारी व सहाकरिता के प्रमुख सचिव एमवीएस रामा रेड्डी ने सोमवार को अफसरों को भयमुक्त माहौल व पारदर्शी प्रशासन का पाठ पढ़ाया। भले ही वह यहां के अफसरों से पहली बार रूबरू हुए हैं, लेकिन साढ़े चार घंटे की मैराथन बैठक में यह स्पष्ट कर दिया कि सरकार की मंशा केवल काम ही है। जो अफसर काम नहीं कर पा रहे हैं, उन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई तय हैं। अफसरों को ईमानदारी से आमजन के काम करने होंगे।

दैनिक जागरण का ट्रेड महोत्सव : पधारो म्हारे देश...
इवेंट पैराडाइज व दैनिक जागरण की ओर से जवाहर भवन में लगाए जा रहे अलीगढ़ ट्रेड महोत्सव में राजस्थानी फूड प्लाजा लोगों को आकर्षित कर रहा है। अलीगढ़ के लोग राजस्थान के असली स्वाद का लुत्फ ले रहे हैं। गर्मी से मौसम राहत दे न दे लेकिन राजस्थानी कुल्फी का मजा लेकर लोग गले को तर कर रहे हैं। राजस्थानी कुल्फी, रबड़ी-फालूदा के स्टॉल पर बच्चे ही नहीं बड़े भी खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।   

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.