Move to Jagran APP

Aligarh Top News of 22 August 2019the Day : गंगा,यमुना उफान पर, छह हजार बीघा फसल जलमग्न व अपात्रों को 'पीएम आवास'Aligarh News

22 अगस्त को जागरण वेब पर गंगायमुना उफान पर छह हजार बीघा फसल जलमग्न व अपात्रों को पीएम आवास आदि खबरें खूब पढ़ी गईं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Thu, 22 Aug 2019 05:26 PM (IST)Updated: Thu, 22 Aug 2019 05:26 PM (IST)
Aligarh Top News of 22 August 2019the Day : गंगा,यमुना उफान पर, छह हजार बीघा फसल जलमग्न व अपात्रों को 'पीएम आवास'Aligarh News
Aligarh Top News of 22 August 2019the Day : गंगा,यमुना उफान पर, छह हजार बीघा फसल जलमग्न व अपात्रों को 'पीएम आवास'Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। 22 अगस्त को जागरण वेब पर गंगा,यमुना उफान पर व छह हजार बीघा फसल जलमग्न व अपात्रों को 'पीएम आवास' आदि खबरें खूब पढ़ी गईं।

loksabha election banner

गंगा,यमुना उफान पर, छह हजार बीघा फसल जलमग्न

 गंगा और यमुना उफान पर हैं। खतरे के निशान को पार कर पानी आसपास के गांवों में जाने लगा है। दादों के गांव सांकरा से गुजर रही गंगा के पानी से गांवरुस्तम नगर, सीकरी, गहतौली आदि गांवों के लिए जाने वाली सड़कें डूब गईं। दोपहर 12 बजे नरौरा बैराज से गंगा में 2.18 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं, टप्पल क्षेत्र में यमुना का पानी गांव रामगढ़ी, अमरगढ़ी, शेरपुर, महाराजगढ़ आदि गांवों में पहुंच गया। इन क्षेत्रों में छह हजार बीघा फसल जलमग्न हो गई है।

फर्जीवाड़ा : छह हजार अपात्रों के नामों पर 'पीएम आवास' की मुहर

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लाभार्थियों के चयन में हरदुआगंज की तरह ही अन्य निकायों में भी फर्जीवाड़ा चल रहा है। नियमों को ताक पर रख कर चयन किया जा रहा है। जिला स्तर पर छह हजार से अधिक अपात्र पकड़े गए हैं। इन सभी पर जांच बैठा दी गई है। स्थानीय निकायों के साथ कंसल्टेंट कंपनी को भी जांच में लगाया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई शुरू होगी।

 हाथ धोकर ही खाएं भोजन, मच्छरदानी में सोएं

मौसम का बदला मिजाज बीमारियों की सौगात लेकर आया है। हर परिवार का कोई न कोई सदस्य वायरल की चपेट में है। खांसी, जुकाम, बुखार, टाइफाइड के साथ मलेरिया व चर्म रोगी भी बढ़ रहे हैं। इससे बचने के लिए जीवनशैली व खानपान में बदलाव करें। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। ये सलाह 'हेलो जागरण' में राठी हॉस्पिटल के निदेशक व वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. जीएम राठी ने पाठकों के सवालों पर दी...

महिला आयोग की सदस्य को क्यों आया गुस्सा, जानिए वजह

राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई के लिए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचीं। यहां कमरा छोटा पड़ गया। उन्होंने प्रोबेशन अधिकारी पर नाराजगी जताई। कहा, भविष्य में बड़े कक्ष का इंतजाम किया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.