अलीगढ़, जागरण टीम: Police arrested with Explosive Material अलीगढ़ के दादों क्षेत्र में आपरेशन प्रहार अभियान के तहत गुरुवार को छापामारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेशानुसार जनपद में चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार अभियान के तहत गुरुवार को दादों कस्बा में छापामारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
थानराध्यक्ष रवि चंद्रवाल ने बताया है कि गुरुवार को गस्त के दौरान कस्बा दादों में एक रिक्सा में कुछ संदिग्ध सामान ले जाते हुए पकडा है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम कस्बा दादों निवासी अनीस खां बताया है। जांच करने पर पता चला कि प्लास्टिक के चार बोरों में निर्मित व अर्धनिर्मित विस्फोटक पटाखा तथा दो बंडलों में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है।
पुलिस ने सारा सामान जब्त कर विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है तथा गिरफ्तार अभियुक्त अनीस खां को जेल भेज दिया है। पूरी कार्रवाई करने वाली टीम में एसओ रवि चंद्रवाल, दारोगा संजीव कुमार मौर्य, संदीप कुमार, सिपाही कृष्ण कुमार, मोंटी दहिया व मीना शामिल रहे।
अवैध रूप से शराब ले जाते दो युवक गिरफ्तार
अलीगढ़: Youths Arrested Carrying Liquor Illegally थाना दादों पुलिस ने बुधवार की रात्रि गस्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रवि चंद्रवाल ने बताया है कि क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित नगला अलिया मोड के निकट से ग्राम कंचनपुर निवासी शिवकुमार को देशी शराब के 20 पौवा तथा हारुनपुर पुलिया के निकट से ग्राम हारुनपुर कलां निवासी भगवान सिंह को देशी शराब के 21 पौवा अवैध रूप से ले जाते हुए पकडा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के विरुद्ध आगकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।