Move to Jagran APP

एएमयू के तिब्बिया कालेज के प्रिसिपल के पति की डेंगू से मौत, 57 नए मरीज मिले

जिले में थम नहीं रहा जानलेवा बीमारी का प्रकोप करीब 800 पहुंची डेंगू रोगियों की संख्या।

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 Oct 2021 01:44 AM (IST)Updated: Tue, 26 Oct 2021 01:44 AM (IST)
एएमयू के तिब्बिया कालेज के प्रिसिपल के पति की डेंगू से मौत, 57 नए मरीज मिले
एएमयू के तिब्बिया कालेज के प्रिसिपल के पति की डेंगू से मौत, 57 नए मरीज मिले

जासं, अलीगढ़ : डेंगू लोगों की जिदगी पर कहर बनकर टूट रहा है। सोमवार को एएमयू के तिब्बिया कालेज की प्रिसिपल के प्रो. शगुफ्ता अलीम के पति की डेंगू से मौत हो गई। उनका जेएन मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की पुष्टि नहीं की है। 49 नए डेंगू रोगी भी सामने आए हैं। डेंगू रोगियों की संख्या करीब 800 पहुंच गई है।

loksabha election banner

अजमल खां तिब्बिया यूनानी कालेज का प्रिसिपल प्रो. शगुफ्ता के पति अब्दुल अलीम खान को पिछले दिनों बुखार आने पर जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। उनकी प्लेटलेट्स तेजी से गिरीं। इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सोमवार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया। ग्राम बरौली, सारौल, ताहरपुर, लक्ष्मणगढ़ी, मानपुर खुर्द, दतावली, मुढ़ैल, सिहोर में बुखार के 387 मरीज चिह्नित कर दवा दी गई। 274 मलेरिया के टेस्ट हुए, जिसमें कोई मरीज पाजिटिव नहीं मिला। जिला मलेरिया अधिकारी डा. राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि विभागीय टीमों ने 1972 घरों का भ्रमण किया। 1231 कूलर, 1783 फ्रिज, 3876 गमले व 4027 अन्य पात्रों को चेक किया। 38 पात्र धनात्मक पाए गए। जिन्हें टीमों ने खाली करा दिया।

डीएम ने लिया फागिग का जायजा

डीएम ने सेल्वा कुमारी जे. ने सोमवार को फिर ठंडी सड़क, एएमयू सर्किल, लाल डिग्गी, बेगपुर, मेडिकल रोड, केला नगर चौराहा, क्वार्सी, रामघाट रोड, किशन पुर तिराहा, मीनाक्षी पुल, रावण टीला, नौरंगाबाद, अशोक नगर आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। पिछले दिनों जहां डीएम को कहीं भी फागिग टीम नहीं मिली थीं, सोमवार को उसमें सुधार नजर आया। डीएम ने शहर में निरंतर फागिग एंटी लार्वा एक्टिविटी संचालित किए जाने, नियमित रूप से कूड़ा उठान व बरसात के बाद सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

कुलपति ने जताया शोक

जेएन मेडिकल कालेज के सर्जरी विभाग से 2010 में रिटायर हुए प्रो. अब्दुल अलीम खान एएमयू गेम्स कमेटी में स्केटिग क्लब के कप्तान भी रहे। उनके निधन से एएमयू बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई। दोपहर में उनको एएमयू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने उनके आवास पर जाकर शोक व्यक्त किया। गमजदा परिवार को इस दुख से उबारने की ईश्वर से प्रार्थना की। अब्दुल अलीम की पत्नी प्रो. शगुफ्ता अलीम एएमयू तिब्बिया कालेज की प्राचार्य हैं। अब्दुल अलीम के अंतिम संस्कार में कुलपति ने शिरकत कर उनको श्रद्धांजलि दी। एएमयू के शिक्षक, प्रशिक्षक व तिब्बिया कालेज के तमाम स्टाफ ने उनको अंतिम विदाई दी। कुरान ख्वानी कर दिवंगत आत्मा को खेराज अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश करने वालों में अनीस उर रहमान खान, मजहर उल कमर, अरशद महमूद, अली मोहसिन, मोहम्मद मंसूर, राकेश चौधरी, नावेद खान, मोहम्मद गुफरान, सूबेदार युसुफ खान शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.