Move to Jagran APP

अलीगढ़ में नगर निगम पार्षद पद का उपचुनाव शुरू, महिलाओं ने बढ़चढ़ कर डाले वोट

Aligarh Municipal Corporation Councilor By-Election नगर निगम के दो वार्डों में पार्षद पद के लिए उपचुनाव में मतदान मंगलवार की सुबह शुरू हो गया है। मतदताओं में सुबह से ही उत्‍साह देखा गया। डीएस डिग्री कॉलेज में महिलाएं ने बढ़चढ़ कर वोट डाल रही हैं।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Tue, 04 May 2021 10:47 AM (IST)Updated: Tue, 04 May 2021 12:23 PM (IST)
अलीगढ़  में नगर निगम पार्षद पद का उपचुनाव शुरू, महिलाओं ने बढ़चढ़ कर डाले वोट
डीएस डिग्री कॉलेज में महिलाएं ने बढ़चढ़ कर वोट डाल रही हैं।

अलीगढ़, जेएनएन। Aligarh Municipal Corporation Councilor By-Election नगर निगम के दो वार्डों में पार्षद पद के लिए उपचुनाव में मतदान मंगलवार की सुबह शुरू हो गया है। मतदताओं में सुबह से ही उत्‍साह देखा गया। डीएस डिग्री कॉलेज में महिलाएं ने बढ़चढ़ कर वोट डाल रही हैं। छह मई को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

loksabha election banner

पोलिंग पार्टी काे होटल में ठहराने का आरोप

वार्ड 10 (सराय दीनदयाल) व वार्ड 50 (मौलाना आजाद नगर) के पार्षदों का निधन होने से उपचुनाव की घोषणा हुई थी। इसके लिए नामांकन कराए गए। वार्ड 10 से सपा प्रत्याशी गौरव कुमार, भाजपा प्रत्याशी राहुल और निर्दलीय प्रत्याशी राजू पासवान मैदान में हैं, इनका चुनाव चिह्न कार है। वहीं, वार्ड 50 से सपा प्रत्याशी कौशर जहां, भाजपा से नाजरीन, कांग्रेस से मनीषा बेगम, एआइएमआइएम से मीना बेगम हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों में नगमा (कार), नूर बानो (ताला-चाबी), शाबिया उर्फ शबाना (गमला) और सलीमन बेगम (कमल-दवात) हैं। किसी प्रत्याशी ने नाम वापसी नहीं की थी। मतदेय स्थलों पर पुलिस बल  सुबह से ही तैनात रहा। पोलिंग पार्टिंग रवाना होने बाद चर्चा रही कि एक दल ने पोलिंग पार्टी काे होटल में ठहराया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। 

वार्ड 10 के मतदेय स्थल

डीएस डिग्री कालेज में वार्ड 10 के तीन मतदेय स्थल हैं। यहां कमरा नंबर एक में 1108 मतदाता, कमरा नंबर दो में 927 और कमरा नंबर तीन में 1492 मतदाता दर्ज हैं। वहीं, डीएस इंटर कालेज में दो बूथ बनाए गए हैं। कमरा नंबर एक में 1307 मतदाता, कमरा नंबर दो में 946 मतदाता दर्ज हैं। बाल विकास निकेतन स्कूल में कमरा नंबर एक में 848 व कमरा नंबर तीन में 1108 मतदाता दर्ज हैं।

वार्ड 50 के मतदेय स्थल

फैजान जूनियर हाईस्कूल के कमरा एक में 1148 मतदाता, कमरा दो में 1347 और कमरा तीन में 1266 मतदाता हैं। टर्निंग एंड एडजसमेंट सेंटर स्थित मतदेय स्थल में 1288 मतदाता दर्ज हैं। इसी बूथ के कमरा चार में 897 मतदाता दर्ज हैं। मौलाना अब्दुल कलाम आजाद बूथ के कमरा नंबर एक में 1182 व कमरा दो में 1380 मतदाता दर्ज हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.