Move to Jagran APP

Chief Minister Yogi Reviewed Aligarh Division: ताले की नई तकनीक तलाशे अलीगढ़, सोरों में दें पर्यटन को बढ़ावा

सीएम योगी आदित्यनाथ की मंडलीय समीक्षा बैठक शुरू हो गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुरू हुई बैठक में अफसराेें ने आंकड़ों के साथ जानकारी दी।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Tue, 08 Sep 2020 07:55 PM (IST)Updated: Tue, 08 Sep 2020 10:23 PM (IST)
Chief Minister Yogi Reviewed Aligarh Division: ताले की नई तकनीक तलाशे अलीगढ़,  सोरों में दें पर्यटन को बढ़ावा
Chief Minister Yogi Reviewed Aligarh Division: ताले की नई तकनीक तलाशे अलीगढ़, सोरों में दें पर्यटन को बढ़ावा

अलीगढ़ जेएनएन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित कर विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाना है। ओडीओपी में शामिल ताला उद्योग में अलीगढ़ नई तकनीक विकसित करे। सोरों को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा दिया जाए। अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी के काम की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। इसमें सुधार किया जाए। कमांड एंड कंट्रोल का निर्माण कार्य सुस्त है। हाथरस के पुल निर्माण की धीमी रफ्तार पर ङ्क्षचता जताते हुए तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए

loksabha election banner

जनप्रतिनिधि व अफसरों में हो बेहतर तालमेल

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग के जरिये शाम छह से रात आठ बजे तक अलीगढ़ मंडल की समीक्षा की। सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों व अफसरों में बेहतर तालमेल होना चाहिए। विकास कार्य समय पर पूरे किए जाएं। 80 फीसद निर्माण कार्य पूरा होने पर उपभोग प्रमाण पत्र शासन को भेजें, जिससे गुणवत्ता की जांच कराई जा सके और बाकी काम भी पूरा हो सके। सीएम ने कहा कि अफसर जिला स्तर पर फैसला लेने की क्षमता विकसित करें। हर मामले को शासन को न भेजें। कई बार सरकार विकास कार्यों के लिए जमीन मांगती रहती है, लेकिन अफसर फैसला ही नहीं ले पाते हैं। इससे प्रोजेक्ट में देरी होती है। बारिश के बाद सभी सड़कों पर गड़्ढा मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जाना है। तैयारी कर लें। हर घर नल योजना के तहत पूरे प्रदेश में पानी की आपूर्ति होगी। हर छोटे बड़े काम के लिए जनप्रतिनिधि परेशान न हों। अफसर जनता की शिकायतों में रुचि लें।

कोरोना मरीजों को डायलिसिस मशीन

सूबे के सभी जिलों में कोरोना मरीजों के लिए डायलिसिस मशीन दे दी गई हैं। मनरेगा के तहत नहरों की सफाई कराई जाए। कमिश्नर व डीएम अपने स्तर से चिकित्सकों की भर्ती करें। हर जिले में स्थानीय पर्यटन स्थल को विकसित किया जाए। विकास का चूरन बांटने की जगह ठोस इंतजाम करें। राजस्व वसूली संतोषजनक नहीं है। हर 15 दिनों में अफसर समीक्षा करें। सामुदायिक शौचालय व पंचायतघरों का निर्माण जल्द पूरा करें। कुछ गांवों में पंचायतघर नहीं बने है। अफसर स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर इनके प्रस्ताव भेजें। 

राज्य विश्वविद्यालय के काम में तेजी लाएं

कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इनके कामों में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। कमिश्नर नगर निगम व विकास प्राधिकरण के कार्यों में सुधार करें। अलीगढ़ के राज्य विश्वविद्यालय के काम में तेजी लाएं। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। आत्मनिर्भर भारत के तहत हर जिले में रोजगार की संभावनाएं तलाशी जाएं। 50 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द पूरा करें।

जनप्रतिनिधि ही करेंगे शिलान्यास 

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी विकास कार्य का शिलान्यास अफसर नहीं करेगा। जनप्रतिनिधि ही यह काम करेंगे। किसी भी प्रोजेक्ट के प्रस्ताव से पहले जनप्रतिनिधि से जरूर चर्चा करें। 

विधायक दलवीर सिंह ने दिए कई सुझाव 

बैठक में बरौली विधान सभा क्षेत्र के विधायक ठा दलवीर सिंह ने महत्वपूर्ण सुझाव सीएम के के समक्ष रखे।सर्वप्रथम गन्ना किसानों की समस्या को लेकर साथा चीनी मिल का विस्तारीकरण करने की माँग की। नगर निगम सीमा विस्तार में सम्मलित 19 ग्रामों में से तीन आंशिक ग्रामों के शासनादेश शो में विसंगति के कारण विकासविकास कार्य अवरुद्ध होने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि मांट ब्रांच फिडर  नहर का निर्माण लगभग 30 वर्ष पूर्व कराया गया था, जिसकी आज तक सफ़ाई न होने के कारण किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। नहर की सफ़ाई कराए जाने की माँग भी रखी। अलीगढ़ जनपद में 3 नव निर्माणाधीन थानों में पुलिस स्टाफ़ की तैनाती करने की माँग रखी। सिंचाई विभाग के अलीगढ़ खंड गंग नहर का खाता अदालती आदेशों के कारण बंद होने से छोटे छोटे बम्बे रजवाहो की सफ़ाई न होने की समस्या मुख्यमंत्री के समक्ष रखी ।साथ ही गभाना जवॉ बरौली को नगर पंचायत तथा गभाना व्लॉक की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है।हाथरस में अधूरे ब्रिज के मामले को सीएम ने गंभीरता से लिया है। सेतू निगम के अधिकारियों से बात कर जल्द शुरू कराने की बात कही है । जन प्रतिनिधियों ने हाथरस के कई गांवों में खारे पानी की भी समस्या बताई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.