Move to Jagran APP

राष्ट्र के विकास का आधार है अन्नदाता

पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती बुधवार को किसान सम्मान दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Dec 2020 02:10 AM (IST)Updated: Thu, 24 Dec 2020 02:10 AM (IST)
राष्ट्र के विकास का आधार है अन्नदाता

जासं, अलीगढ़ : पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती बुधवार को किसान सम्मान दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। जिलेभर में राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित किए। क्वार्सी स्थित कृषि फार्म में कृषि मेला व गोष्ठी हुई। जिसमें उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना व कृषि कार्यों से जुड़े 94 प्रगतिशील किसानों को नकद पुरस्कार, शॉल, प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

कार्यक्रम का शुभारंभ बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। विधायक ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार चौ. चरण सिंह द्वारा बनाई गई नीतियों को आगे बढ़ा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि देश की समृद्धि व खुशहाली का रास्ता खेत-खलिहानों से होकर गुजरता है। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी और प्रगतिशील विचारधारा रखते थे। सरकार उनकी बनाई नीतियों पर किसान हित में प्रभावी कदम उठा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष चौ. ऋषिपाल सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डाला। उप निदेशक कृषि अनिल कुमार ने किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान ऋण मोचन योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा जैविक खेती पर जोर देते हुए बताया गया कि अत्याधिक रासायनिक खाद डालने से जमीन के पोषक तत्व नष्ट हो रहे हैं। गोष्ठी में पशुपालन, उद्यान, सिचाई, नलकूप, गन्ना विभाग द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। उपहार में मिले ट्रैक्टर

कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत मदनपुर छबीला के किसान धर्मपाल व नगला रिसालदा के जलालुद्दीन को लकी ड्रा में चयन के बाद निश्शुल्क ट्रैक्टर दिए गए। डीडी मंडी नरेंद्र मलिक, सचिव अशोक सोलंकी के साथ विधायक ने किसानों को चाबी सौंपी। वहीं, कृषि विभाग द्वारा फार्म मशीनरी बैंक स्थापना योजना के तहत 80 प्रतिशत अनुदान पर जय दुर्गे कृषक सहायता समिति ग्राम जगतपुर नहल, माता जय दुर्गे कृषक सहायता समिति बरौठ छजमल व बृज किसान उत्पादक कंपनी ग्राम शेखा के समूह संचालकों को 12-12 लाख रुपये अनुदान पर ट्रैक्टर दिए गए। 94 किसान किए सम्मानित

कृषि विभाग द्वारा सर्वाधिक गेहूं उत्पादन के लिए रामबृजेश, कृष्ण गोपाल सिंह, सरसों उत्पादन पर जयपाल सिंह, कारे सिंह, अरहर के लिए बबलू शर्मा, लोटन सिंह और धान के लिए चंद्रवती देवी, देवराज को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 7000 और 5000 रुपये देकर सम्मानित किया गया। उद्यान विभाग द्वारा मसाला, शाकभाजी, आलू, फल व औषधीय फसलों के बेहतर उत्पादन पर सम्मानित किया गया।

खिलाड़ियों के अभिभावक किए सम्मानित जिला ओलंपिक एसोसिएशन व स्पो‌र्ट्स जोन मासिक पत्रिका लखनऊ ने संयुक्त रूप से वैष्णो सिपलेक्स सिटी असदपुर कयाम पर खिलाड़ियों के अभिभावकों को सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मजहर उल कमर ने कहा कि सरहद की सुरक्षा सैनिक करता है और भोजन की व्यवस्था किसान तो खिलाड़ी देश की शान बढ़ाता है। छर्रा विधायक रवेंद्र पाल सिंह, शिक्षाविद् डॉ. रक्षपाल सिंह, रिटायर्ड कर्नल आरके सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल कुमार ने 80 वर्षीय महेंद्र सिंह शर्मा, सुबोध यादव, अजय सिंह, गोपाल, हीरा सिंह, रमेश चौधरी, राजवीर सिंह, विपिन गर्ग, रजनीश गोस्वामी, मोहन यादव, चंद्रपाल सिंह, राम प्रकाश बघेल, विजेंद्र सिंह नायक को सम्मानित किया। .. अर्थशास्त्री थे चौधरी चरण सिंह समाजवादी शिक्षक सभा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा इसलिए कहा जाता है कि वे सच्चे मायने में कृषि और किसान की नस- नस से वाकिफ थे। देश में कृषि को वरीयता नहीं दी गई तो अर्थ व्यवस्था चरमरा जाएगी। वे कृषि अर्थशास्त्री थे।

सपाइयों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन क्वार्सी बाईपास स्थित सपा कार्यालय पर पार्टीजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि चौ. चरण सिंह ने प्रधानमंत्री बनने के बाद भी जीवन से सादगी को समाप्त नहीं होने दिया। कई ऐसे उदाहरण उन्होंने प्रस्तुत किए, जो आज तक देश का कोई प्रधानमंत्री नहीं कर सका। पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह, सपा नेता रत्नाकर पांडेय, मनोज यादव ने भी विचार रखे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.