Move to Jagran APP

अलीगढ़ में पटाखों से भाजपा महानगर अध्यक्ष समेत 37 झुलसे, तीन कार फुंकी

दीवाली पर आतिशबाजी से जगह- जगह हुए हादसों में भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत समेत 37 लोग जख्मी हुए। इनमें से 23 लोगों की आंखों को नुकसान पहुंचा।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Fri, 09 Nov 2018 09:11 AM (IST)Updated: Fri, 09 Nov 2018 09:11 AM (IST)
अलीगढ़ में पटाखों से भाजपा महानगर अध्यक्ष समेत 37 झुलसे, तीन कार फुंकी
अलीगढ़ में पटाखों से भाजपा महानगर अध्यक्ष समेत 37 झुलसे, तीन कार फुंकी

अलीगढ़ (जेएनएन)। दीवाली पर आतिशबाजी से जगह- जगह हुए हादसों में भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत समेत 37 लोग जख्मी हुए। इनमें से 23 लोगों की आंखों को नुकसान पहुंचा। इनमें नौ की हालत गंभीर है। जख्मी मरीजों में ज्यादा बालक व किशोर उम्र के हैं। 23 घायलों को गांधी नेत्र चिकित्सालय, आठ को जिला अस्पताल व पांच को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

loksabha election banner

भाजपा महानगर अध्यक्ष का चेहरा झुलसा

कनवरीगंज निवासी भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत स्वर्ण जयंती नगर स्थित अपने किलकारी प्ले स्कूल में पूजा करने आए थे। रात करीब 11:30 बजे घर जाने की तैयारी में थे, तभी मुहल्ले के कुछ बच्चे रास्ते में पटाखे चला रहे थे। एक बच्चे ने डबल बम फोड़ दिया। बम फटने से विवेक का चेहरा झुलस गया।

आतिशबाजी से ये भी हुए घायल

आतिशबाजी के दौरान कलाई बंबा रामघाट रोड निवासी रोहन गौतम (8) पुत्र नीरज, शाहजमाल निवासी मोहम्मद रजा (9) पुत्र अली रजा, गांव पाली रजापुर की अनन्या (4) पुत्री अनिल, कुलदीप विहार की कंचन (15) पुत्री लक्ष्मी सिंह, प्रतिभा कॉलोनी के देव शर्मा (7) पुत्र पवन शर्मा, किशनपुर के लकी (10) पुत्र मुकेश व पवन कुमार (23) पुत्र शिवचरन, सुरेंद्र नगर के प्रदीप कुमार (30) पुत्र ओपी गुप्ता, रावणटीला के अदित (12) पुत्र लक्ष्मीचंद्र, डोरी नगर के राम सिंह (60), रमेश विहार के आरुण शर्मा (11) पुत्र अरुण शर्मा, कोरा कलां के हरीश (12) पुत्र मोहर सिंह, गांव धौरा के विशाल (13) पुत्र हरप्रसाद, गांव खेरिया के घनश्याम (60), गांव कदौली के अनिल (8) पुत्र भूरा, गौंडा के सुनील (18) पुत्र विनोद, जिला हाथरस के गांव भटीकरा निवासी करन (12) ख्यालीराम, जिला एटा के गांव बरेनी निवासी राजेश (20) पुत्र भीष्म पाल, जिला कासगंज के गांव नगला फौजी के ब्रिजेश (13) पुत्र जसवीर की दोनों आंखें चपेट में आ गईं। इगलास के गांव खड़ऊआ में राजू (40) व कासगंज के दीनगढ़ी निवासी शनि (12) पुत्र महाराज, गांव नगला मोती निवासी शिवम (17) पुत्र श्यामबाबू, गांव जाखा के दलवीर (17) पुत्र हरी सिंह की दायीं आंख चोटिल हो गई। सभी को गांधी आई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। प्रशासनिक अधिकारी मधुप लहरी ने बताया कि इन मरीजों में नौ की हालत गंभीर है, जिनका ऑपरेशन करना पड़ा। अन्य मरीज इलाज कराकर घर चले गए।

लापरवाही से झुलसेे

जिला अस्पताल में दीपावली व धनतेरस पर प्रतिभा कॉलोनी के अंकुर (16) पुत्र प्रदीप, सासनीगेट के दीपू (12) पुत्र राजू, देहलीगेट के श्रेय (11) पुत्र लक्ष्मन वाष्र्णेय, महेंद्र नगर के कमल (19) पुत्र घनश्याम, ऊपरकोट के समीर (12) पुत्र हमीद के हाथ, पैर व चेहरे के चिंगारी व पटाखों की चपेट में आने पर भर्ती कराया गया। सभी को इलाज के बाद छुïट्टी दे दी गई। सासनीगेट के कृष्णाटोला का अरुण कुमार व सारसौल का नीरू भी आतिशबाजी में घायल हो गया। इन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दीनदयाल अस्पताल में क्वार्सी के राजू (21), पीएसी क्षेत्र के राहुल (9) पुत्र राकेश, लेखराज नगर के अंकुश (15) पुत्र मनोहर, रामबाग कॉलोनी के हिमांशु (25), स्वर्ण जयंती नगर के राघवेंद्र (42) समेत कई मरीज इलाज कराने पहुंचे। निजी चिकित्सालयों व क्लीनिकों में भी झुलसे मरीजों के पहुंचने की सूचनाएं हैं।

आतिशबाजी से भड़की आग, तीन कार फुंकीं

दीवाली पर आतिशबाजी से कहीं बुर्जी-बिटोरे जले तो कहीं झप्पर। सासनीगेट इलाके में तीन कार फुंक गईं। हादसा बुधवार रात सवा 11 बजे हुआ। सासनीगेट क्षेत्र के लोधीपुरम निवासी मुकेश कुमार वाष्र्णेय के प्लॉट में तीन कार खड़ी थीं। ऊपर तिरपाल पड़ा था। रात के वक्त क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी हुई। बताते हैं कि जलता रॉकेट तिरपाल पर गिर गया। तिरपाल में आग लग गई, फिर कार भी आग की चपेट में आ गईं। स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले आग भड़क चुकी थी। अफरा-तफरी मच गई। प्लॉट के आसपास मकानों से लोग बाहर निकल आए। खबर पाकर पहुंची दमकल आग बुझाने में जुट गई। आधा घंटा बाद आग पर काबू पाया। चर्चा ये भी रही कि कार में आतिशबाजी रखी थी। हालांकि, मुकेश ने इससे इन्कार किया है।

पटाखों से बुर्जी-बिटौरे जले

गांव सहारनपुर में आतिशबाजी से बुर्जी-बिटौरों में आग लग गई। गांव निवासी किसान तेजपाल सिंह खेतीबाड़ी करते हैं। गांव से बाहर रखे हुए बुर्जी बिटोरे के पास बच्चे पटाखे चला रहे थे। आतिशबाजी की चिंगारी गिरने से बुर्जी में आग लग गई। आग ने पड़ोस में रखे अन्य बुर्जी-बिटौरोंको भी चपेट में ले लिया। खबर पाकर पहुंची दो दमकलों ने आग पर काबू पाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.