Move to Jagran APP

अलीगढ़ की धनीपुर हवाईपट्टी पर आज से उड़ान भर सकेंगे विमान aligarh news

धनीपुर हवाई पट्टी पर शुक्रवार से विमान उड़ान भर सकेंगे। गुरुवार को एडीएम सिटी राकेश मालपाणि ने आदेश जारी कर दिया।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Fri, 06 Sep 2019 12:41 AM (IST)Updated: Fri, 06 Sep 2019 04:22 PM (IST)
अलीगढ़ की धनीपुर हवाईपट्टी पर आज  से उड़ान भर सकेंगे विमान aligarh news
अलीगढ़ की धनीपुर हवाईपट्टी पर आज से उड़ान भर सकेंगे विमान aligarh news

अलीगढ़ (जेएनएन)। धनीपुर हवाई पट्टी पर शुक्रवार से विमान उड़ान भर सकेंगे। गुरुवार को एडीएम सिटी राकेश मालपाणि ने आदेश जारी कर दिया। सभी फ्लाइंग क्लब को कहा गया है कि हवाई पट्टïी का रनवे-11 प्रतिबंधित रहेगा। उड़ान के लिए रनवे-29 का ही इस्तेमाल होगा। इसकी जानकारी प्रशासन को देनी होगी। 27 अगस्त को हुए विमान हादसे के बाद डीएम ने 28 अगस्त को सभी तरह की उड़ानों पर रोक लगा दी थी।

loksabha election banner

विमान में लग गई थी आग

धनीपुर हवाई पट्टी पर 27 अगस्त को दिल्ली से मेंटीनेंस के लिए आया एसीएस (एयर चार्टर्ड सर्विसेज) कंपनी का नौ सीटर चार्टर्ड विमान उतरते समय बिजली के तारों में उलझकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें सवार छह लोग बाल-बाल बचे। डीएम ने अगले दिन सभी उड़ानों पर रोक लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को जांच सौंप दी। पिछले दिनों सिटी मजिस्ट्रेटी ने अंतरिम जांच रिपोर्ट डीएम को दे दी। जांच में पायलट को प्रथमदृष्टया दोषी माना। गुरुवार को एडीएम सिटी ने पायनियर व एंबीशंस फ्लाइंग क्लब को पत्र जारी कर सशर्त उड़ान की अनुमति दे दी। शुक्रवार से प्रशिक्षु पायलट विमान उड़ सकेंगे।

यह शर्तें होंगी अनिवार्य

-निर्माणाधीन रनवे-11 प्रतिबंधित रहेगा। खानगढ़ी की तरफ से रनवे-29 का ही प्रयोग होगा।

- उड़ान व लैडिंग के समय अग्निशमन की पूरी व्यवस्था होगी।

-उड़ान के दौरान फ्रेस होल्ड मार्किंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

-फ्लाइंग क्लब हवाई पट्टी पर प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी तैनात करेंगे।

डीजीसीए की रिपेार्ट का इंतजार 

सिटी मजिस्ट्रेट ने अंतरिम जांच रिपोर्ट डीएम को दे दी हो, लेकिन हादसे का कारण डीजीसीए की जांच रिपोर्ट के बाद ही पूरी तरह साफ हो पाएगा। अफसर डीजीसीए की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। डीजीसीए ऑयल, ब्लैक बॉक्स व वॉयस रिकॉर्डर की जांच कर रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.