Move to Jagran APP

Basic Education Council : अलीगढ़ में आजादी का अमृत महोत्सव के बाद तैयार होगी बास्केटबाल की मजबूत पौध

Basic Education Council बेसिक शिक्षा के स्‍कूलों में बास्‍केटबाल कोर्ट लगाकर प्रशिक्षण की व्‍यवस्‍था की गयी थी लेकिन कोरोना काल के चलते यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी थी। अब आजादी के अमृत महोत्‍सव मनाने के बाद 20 अगस्‍त के बाद बास्‍केटबाल के प्रशिक्षण की व्‍यवस्‍था की जाएगी।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sun, 07 Aug 2022 09:07 PM (IST)Updated: Sun, 07 Aug 2022 09:30 PM (IST)
Basic Education Council : अलीगढ़ में आजादी का अमृत महोत्सव के बाद तैयार होगी बास्केटबाल की मजबूत पौध
जिले के हर ब्लाक से अब बास्केटबाल के होनहारों को चयनित किया जाएगा।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Basic Education Council : जिले के हर ब्लाक से अब बास्केटबाल के होनहारों को चयनित किया जाएगा। corona period के दौरान जिले के कुछ सरकारी स्कूलों में basketball court लगाकर वहां प्रशिक्षण की व्यवस्था जिला पीटीआइ सुशील कुमार शर्मा द्वारा की गई थी। मगर बेसिक शिक्षा के स्कूलों को कोविड काल के दौरान बंद रखे जाने से प्रशिक्षण पूरी तरह से परवान नहीं चढ़ सका था। 

loksabha election banner

कोविड संक्रमण थमने के बाद कुछ ही विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मिल सका था। अब आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के बाद 20 अगस्त के बाद से बास्केटबाल के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। अलीगढ़ प्रदेश में पहला ऐसा जिला है जहां सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए बास्केटबाल खेल के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। अब ब्लाकवार स्कूलों से इस खेल के खिलाड़ियों का चयन कर मंडल व प्रदेश स्तरीय टीमें तैयार करने की कवायद शुरू होगी।

स्‍कूलों से निकलेंगी प्रतिभाएं : जिले में कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बास्केटबाल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अब सरकारी स्कूलों से भी स्टेट बास्केटबाल में पदक विजेता प्रतिभाएं तैयार होंगी। District PTI Sushil Kumar Sharma ने अफसरों की अनुमति व खुद के प्रयासों से बड़ी पहल कोरोना काल में ही कर दी थी। शुरुआती चरण में बीठना के सरकारी स्कूल में पोल लगवाकर प्रशिक्षण शुरू कराया जाएगा। ब्लाक से जिला व राज्यस्तर तक की प्रतियोगिताओं में बच्चे प्रतिभाग करेंगे। उनका दावा है कि प्रदेशभर में केवल अलीगढ़ ऐसा जिला है जहां सरकारी स्कूल में बास्केटबाल के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। हालांकि शासन के बजाय व्यक्तिगत स्तर पर ये व्यवस्था की गई है लेकिन, यहां मुफ्त प्रशिक्षण मिलेगा।

तीन विद्यालयों में व्यवस्था : जिला पीटीआइ ने अपने मूल विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीठना लोधा में व्यवस्था कर दी है। अभी अन्य दो ब्लाकों में भी व्यवस्था करने का विचार है। अपने मूल विद्यालय में आस-पड़ोस से छात्रों को बुलाकर प्रशिक्षण चालू भी करा दिया है।

जहां निकलेंगी ज्यादा प्रतिभाएं वहां करेंगे व्यवस्था : जिला पीटीआइ सुशील ने कहा कि स्कूल खुलने पर ब्लाकस्तर पर ट्रायल कराकर उत्कृष्ट प्रतिभाएं तलाशेंगे। जहां बेहतरीन खिलाड़ी निकलेंगे, पहले वहां विद्यार्थियों का प्रशिक्षण शुरू करेंगे। धीरे-धीरे इसका विस्तार करेंगे। इसके लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग भी लिया जाएगा। जिले से राज्य व राष्ट्रस्तर की प्रतिभाएं निकालना उद्देश्य है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.