ब्रज फिल्म की शूटिंग शुरू
By Edited By: Updated: Wed, 02 May 2012 02:00 AM (IST)
कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : ब्रज भाषा में फिल्म बनाने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को यहां फिल्म नैना बावरे की शूटिंग शुरू हुई।
त्रिदेव राठी फिल्मस के बैनर तले यह फिल्म 40 लाख रुपये की लागत में बनेगी। अनुमान है कि 40 दिन में शूटिंग पूरी हो जाएगी।
प्रीमियम नगर में परम शक्ति मंदिर में इसका उद्घाटन एमएलसी विवेक बंसल ने किया। इस मौके पर धर्मेद्र के डुप्लीकेट मौजूद थे।
फिल्म निर्माता रोहित राठी ने बताया कि यह एक नि:संतान महिला की कहानी है जो देवी मां की पूजा करती है और आस्था के बल पर संतान प्राप्त करती है। इस फिल्म को हरिद्वार, आगरा ओर मथुरा में फिल्माया जाएगा। इसमें दिल्ली और मुंबई के 15 कलाकार काम करेंगे। इसके निदेशक शशि मस्ताना हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर