Move to Jagran APP

63 दारोगा इधर से उधर, कई चौकी प्रभारी बनाए गए, कुछ का कद बढ़ा

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : एसएसपी राजेश पांडेय ने 63 दारोगाओं को इधर से उधर कर दिया। इनमें

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 Apr 2018 06:00 PM (IST)Updated: Thu, 19 Apr 2018 06:00 PM (IST)
63 दारोगा इधर से उधर, कई चौकी  प्रभारी बनाए गए, कुछ का कद बढ़ा
63 दारोगा इधर से उधर, कई चौकी प्रभारी बनाए गए, कुछ का कद बढ़ा

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : एसएसपी राजेश पांडेय ने 63 दारोगाओं को इधर से उधर कर दिया। इनमें कई चौकी प्रभारी बनाए गए हैं, कुछ का कद बढ़ा दिया गया है। सूची के मुताबिक कृष्णवीर सिंह थाना खैर से चौकी प्रभारी कस्बा खैर, पनैठी चौकी प्रभारी हरेंद्र मलिक को थाना खैर, चौकी प्रभारी गोरई जितेंद्र सिंह तेवतिया थाना टप्पल, चौकी प्रभारी नरौना रजत कुमार थाना खैर, शमीम अहमद अकराबाद से चौकी प्रभारी पिलखना, धीरज कुमार थाना गौंडा से चौकी प्रभारी गोरई, टप्पल से राकेश कुमार थाना गौंडा, चौकी प्रभारी पिलखना प्रमोद कुमार थाना मडराक, थाना दादों से अवनीश कुमार टप्पल, टप्पल से देशराज थाना विजयगढ़, चौकी प्रभारी कस्बा खैर जयप्रकाश तिवारी को थाना अतरौली, अतरौली से शक्ति राठी को चौकी नरौना, अतरौली से संजीव को चौकी पनैठी, चौकी प्रभारी नगला कलार योगेश गौतम चौकी प्रभारी सीडीएफ, बन्नादेवी से संतोष कुमार चौकी प्रभारी नगला कलार, गोपाल सिंह को बन्नादेवी से चौकी प्रभारी रोडवेज बस अड्डा गाधीपार्क, चौकी प्रभारी जेल मुकेश कुमार चौकी प्रभारी भमोला, थाना गांधीपार्क से आशीष कुमार नौरंगाबाद चौकी, चौकी प्रभारी गांधीपार्क साबिर अली चौकी प्रभारी एडीए देहलीगेट, खैर से नवीन को गांधीपार्क चौकी, चौकी प्रभारी मदारगेट अरविंद कुमार चौकी प्रभारी तुर्कमानगेट, चौकी प्रभारी तुर्कमानगेट धर्मेद्र सिंह चौकी प्रभारी मदारगेट, देहलीगेट से अनुज सैनी एसएसआइ सासनीगेट, देहलीगेट से मोनू कुमार चौकी सराय सुल्तानी, चौकी प्रभारी सराय सुल्तानी कमल सिंह को चौकी मलखान सिंह अस्पताल, चौकी प्रभारी एडीए सासनीगेट उमेश कुमार एसएसआइ देहलीगेट, चौकी प्रभारी एडीए देहलीगेट महताब हसन थाना देहलीगेट, चौकी प्रभारी ज्वालापुरी को लोधा, चौकी प्रभारी जमालपुर जितेंद्र कुमार थाना बन्नादेवी, पुलिस लाइंस से विवेक गुप्ता को चौकी प्रभारी जमालपुर, चौकी प्रभारी भमोला तसुब्बर अली को गभाना, चौकी प्रभारी रामघाट श्रवण कुमार को एसएसआइ क्वार्सी, नितेश सेहरावत को खैर से चौकी रामघाट रोड, जवां से गौरव चौहान को चौकी किशनपुर, चौकी प्रभारी किशनपुर लाल बहादुर को चौकी प्रभारी ओजोन सिटी, चौकी प्रभारी ओजोन सिटी राजेंद्र पाल को थाना क्वार्सी, लोधा से रामवीर सिंह को थाना क्वार्सी, पुलिस लाइंस से रनवीर सिंह एसएसआइ सिविल लाइंस, चौकी प्रभारी रोडवेज अजब सिंह एसएसआइ गांधीपार्क, पुलिस लाइंस से अखिलेश कुमार चौकी प्रभारी एडीए सासनीगेट, रफीक चौहान को थाना जवां, प्रमोद कुमार को चौकी प्रभारी जेल, अंगद सिंह थाना देहलीगेट, एसएसआइ नरेश कुमार थाना गभाना, सिविल लाइंस से सरताज अली थाना सासनीगेट, थाना गभाना से विनोद यादव एसएसआइ चंडौस, सिविल लाइंस से मंजूर अली थाना बन्नादेवी, यासर अब्बास थाना लोधा, चौकी प्रभारी बरौली जयविंदर पवार चौकी प्रभारी ज्वालापुरी, जवां से गजेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी बरौली, पुलिस लाइंस से मरजाद सिंह सिविल लाइंस, यतींद्र प्रताप एसएसआइ बन्नादेवी, सत्यपाल सिंह सिविल लाइंस, ब्रह्माशंकर को क्वार्सी, उमेश बाबू को गांधीपार्क, सतेंद्र शर्मा को थाना जवां, प्रदीप कुमार बन्नादेवी, अयूब खां सासनीगेट, घीसाराम क्वार्सी, थाना चंडौस से अंकित चौधरी चौकी भरतरी, एसएसआइ गांधीपार्क रामेंद्र सिंह को हरदुआगंज, चौकी प्रभारी पला धर्मेद्र सिंह को चौकी प्रभारी नगला पटवारी और नगला पटवारी से किरण पाल सिंह को चौकी प्रभारी पला नियुक्त किया है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.