Move to Jagran APP

Arogya Mela : एक छत के नीचे 3953 रोगियों को मिला इलाज Aligarh news

जनपद में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन हुआ। इसमें एक छत के नीचे ही मरीजों को कई रोगों का इलाज मिला। कुल 18 शहरी और 34 ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले आयोजित हुए।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Mon, 22 Mar 2021 05:23 PM (IST)Updated: Mon, 22 Mar 2021 05:30 PM (IST)
Arogya Mela : एक छत के नीचे 3953 रोगियों को मिला इलाज Aligarh news
कुल 18 शहरी और 34 ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले आयोजित हुए।

अलीगढ़, जेएनएन : जनपद में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन हुआ। इसमें एक छत के नीचे ही मरीजों को कई रोगों का इलाज मिला।

loksabha election banner

निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया 

कुल 18 शहरी और 34 ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले आयोजित हुए। इसमें  निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया और दवाई वितरित की गई। संयुक्त निदेशक डा. एमएल अग्रवाल व डिविजनल अर्बन हेल्थ कन्सलटेंट ने मेलों का भ्रमण कर दिशा निर्देश दिए। खुशहाल परिवार दिवस के अंतर्गत योग्य दंपती व परिवार नियोजन के संसाधनों को समुदाय तक पहुंचाने हेतु केंद्र के स्टाफ को निर्देशित किया । 

एक छत के नीचे कई सेवाएं

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी डा. एसपी सिंह ने बताया की रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का आयोजन हुआ,  इसमें मरीजों को एक छत के नीचे ही कई सेवाओं का लाभ प्राप्त हुआ। कोविड-19 की जाँच, बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच व इलाज, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण तथा परामर्श सेवाएं, कुपोषित बच्चों का चिह्नीकरण व उनके उपचार हेतु समुचित कार्यवाही, दवा और सभी पैथोलाजी की निश्शुल्क जांच, आंखों की निश्शुल्क जांच, क्षय रोग की जांच, परिवार नियोजन के अस्थायी साधन तथा नसबंदी के लिए पंजीकरण,  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान  गोल्डन कार्ड वितरण, चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा, गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श, बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग, बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग, तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श,  बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण, दवा और सभी पैथालाजी की जांच निश्शुल्क, हेपेटाइटिस-बी आदि स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई ।

3953 मरीजों का उपचार

डा. एसपी सिंह ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 3953 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें से 1109 महिला मरीज और 2348 पुरुष मरीज आए 496 बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी गईं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 546 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए।इसके साथ ही विभिन्न ग्रुप जैसे लीवर, डायबिटीज 133 एनीमिया 156 हाइपरटेंशन 102 व टीबी क्षय रोग 10 टीबी के मरीजों की जांच की गई । उन्होंने बताया कि मेलों में कोरोना एंटीजन टेस्ट भी किए गए. सभी केंद्रों पर कुल 1163 एंटीजन टेस्ट हुए. इसमें से किसी मरीज में भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई. उन्होंने बताया कि 780 स्किन संबधी रोगी आए ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.