Move to Jagran APP

अलीगढ़ की लोक अदालत में निपटे 15,528 वाद, 30.22 करोड़ अर्थदंड वसूला

दीवानी न्यायालय समेत तहसीलों में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत जिला जज ने किया शुभारंभ।

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 Dec 2021 10:20 PM (IST)Updated: Sat, 11 Dec 2021 10:20 PM (IST)
अलीगढ़ की लोक अदालत में निपटे 15,528 वाद, 30.22 करोड़ अर्थदंड वसूला
अलीगढ़ की लोक अदालत में निपटे 15,528 वाद, 30.22 करोड़ अर्थदंड वसूला

जासं, अलीगढ़ : दीवानी न्यायालय समेत तहसीलों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें सुलह-समझौते के आधार पर 15 हजार 528 मामलों का निस्तारण किया गया। 30 करोड़ 22 लाख 96 हजार 724 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। सबसे ज्यादा तीन हजार 45 मामले सीजेएम कोर्ट में निपटाए गए। सबसे अधिक 11 करोड़ 95 लाख 17 हजार पांच सौ का जुर्माना मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण में वसूला गया।

loksabha election banner

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज डा. बब्बू सारंग ने दीवानी न्यायालय के सभागार में सुबह साढ़े 10 बजे लोक अदालत का शुभारंभ किया। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुरेंद्र सिंह, मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी संजय सिंह, एडीजे प्रथम व लोक अदालत के नोडल अधिकारी शाहिद रजा, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार के अलावा बैंक के प्रबंधक मौजूद थे। लोक अदालत में शाम करीब साढ़े चार बजे तक न्यायालयों में लंबित विभिन्न प्रकृति के छह हजार 719 मामले निपटाए गए, जिनमें 21 करोड़ 16 लाख 66 हजार 387 रुपये अर्थदंड वसूला गया। प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न विभागों व बैंक लोन रिकवरी, दूरभाष कंपनी आदि के आठ हजार 809 मामले निस्तारित हुए, जहां नौ करोड़ छह लाख 30 हजार 337 रुपये की वसूली हुई।

सीजेएम अदालत में तीन हजार 45 मामले निपटे : जिला जज ने एक वादों का निस्तारण कराकर ढाई हजार रुपये अर्थदंड वसूला। एडीजे प्रथम शाहिद रजा ने तीन वाद निपटाए। वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी लल्लू सिंह ने 18 मामलों का निस्तारण कर दो करोड़ 86 लाख 90 हजार 271 रुपये वसूले। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुरेंद्र सिंह ने 136 वैवाहिक वादों का निस्तारण कराया। आवश्यक वस्तु अधिनियम के विशेष न्यायाधीश अशोक कुमार ने 310 विद्युत अधिनियम के मामलों का निस्तारण कर 11 लाख एक हजार रुपये अर्थदंड वसूला। लघुवाद न्यायाधीश करुणा सिंह ने छह मामले निपटाए। सर्वाधिक तीन हजार 45 मामलों का निस्तारण सीजेएम ऋतु नागर की अदालत ने किया। यहां 12 लाख 19 हजार 150 रुपये की वसूली हुई। सिविल जज (सीनियर डिवीजन) आसिफा खान ने 83 वादों का निस्तारण करके पांच करोड़ 10 लाख 15 हजार एक रुपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया। एसीजेएम तृतीय संदीप ने 497 वादों को निस्तारण करके 17 हजार 300 रुपये वसूले। एसीजेएम पंचम दीपक कुमार मिश्रा ने 265 वाद निस्तारित करके पांच हजार 630 रुपये वसूले। एसीजेएम द्वितीय प्रतिभा चौधरी ने 352 वादों का निस्तारण करके 16 हजार 120 रुपये वसूले। एसीजेएम सप्तम नरेश कुमार दिवाकर ने छह हजार आठ सौ रुपये वसूले। एसीजेएम प्रथम मोहम्मद फिरोज ने 35 मामले निपटाकर कर एक लाख 24 हजार 500 रुपये वसूले। सिविल जज (जूनियर डिविजन) खैर अर्शीनूर ने 141 वादों का निस्तारण कर तीन लाख 85 हजार 78 रुपये वसूले। जेएम द्वितीय उत्कर्षा वर्तवाल ने 140 मामलों का निस्तारण कर चार हजार चार सौ रुपये वसूले। अतिरिक्त न्यायालय के पीठासीन अधिकारी रईस अहमद ने 120 चेक बाउंस के मामलों का निस्तारण कर 91 लाख 37 हजार 49 रुपये वसूले। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय प्रेम नारायण कुलश्रेष्ठ ने 311 मामलों का निस्तारण कर एक लाख 14 हजार सौ रुपये वसूले। लोक अदालत में प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव महेंद्र कुमार का सहयोग रहा। इस अवसर पर सोहन लाल, मनोज कुमार, ऋषि कुमार, राहुल कुमार, वीरेंद्र स्वरूप माथुर, बृजेश कुमार, दिनेश सैनी आदि मौजूद रहे।

.......

प्रदेश में सबसे ज्यादा वाद

अलीगढ़ ने निपटाए गए

जासं, अलीगढ़ : मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण में प्रदेश में सबसे अधिक 332 मामलों का निस्तारण कर 11 करोड़ 95 लाख 17 हजार पांच सौ रुपये वसूले गए। यह प्रदेश में सबसे अधिक मामलों का निस्तारण है। पीठासीन अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि लोक अदालत का सबसे बड़ा गुण निश्शुल्क व त्वरित न्याय है। यहां 428 मामलों को चिह्नित किया गया था। इनमें से 332 निस्तारित हुए। एक मामले में सबसे अधिक 65 लाख रुपये की धनराशि पीड़ित पक्ष को दिलाई गई।

बैंकों के 741 मामलों का निस्तारण

लोक अदालत में केनरा बैंक व आर्यावर्त बैंक का शिविर लगाया गया। बैंकों के स्टाल पर 741 मामलों का निस्तारण किया गया। बैंक उपभोक्ताओं से सात करोड़ 97 लाख रुपये का बकाया वसूला गया। इनसे तीन करोड़ 20 लाख रुपये की नकदी भी वसूली गई। लीड बैंक मैनेजर अनिल कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक केनरा बैंक अंशुमन डे, केनरा बैंक मंडल प्रबंधक हितेंद्र चौधरी, आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक केयू खान, आर सेटी निदेशक अतुल सिंह, अग्रणी बैंक कार्यालय वरिष्ठ प्रबंधक रोशन सिंह व प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।

42 वादों का निस्तारण : परिवार न्यायालय प्रथम अपर प्रधान न्यायाधीश गरिमा सिंह की अदालत ने 42 वादों का निस्तारण कराया गया। इसमें अधिवक्ता योगेश सारस्वत ने छह जोड़ों की काउंसिलिग की, जिसके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

पत्नी को पांच लाख का मुआवजा दिलाया

जासं, अलीगढ़ : स्थायी लोक अदालत की दो सदस्यों की पीठ में शामिल सेवानिवृत्त न्यायधीश व अध्यक्ष उपेंद्र कुमार और वरिष्ठ सदस्य शाजिया सिद्दीकी ने बिजली विभाग की लापरवाही से हुई दुर्घटना में पीड़ित पत्नी को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिलाया। अकराबाद के मंडनपुर निवासी मोनू कुमार की घर की छत पर बारिश होने के कारण पानी भर गया था। पानी निकालने के दौरान घर से सटे विद्युत पोल से करंट उतर आया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान मौत हो गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.