Move to Jagran APP

1400 करोड़ रुपये से स्थापित होंगी 14 औद्योगिक इकाइयां Aligarh news

950 करोड़ से अडानी ग्रुप ने बुलंदशहर से पीएनजी गैस पाइप लाइन पर काम शुरू कर दिया है। 250 करोड़ रुपये से जेके सीमेंट ने अपने प्लांट पर काम शुरू कर दिया है।

By Parul RawatEdited By: Published: Wed, 19 Aug 2020 09:50 AM (IST)Updated: Wed, 19 Aug 2020 09:50 AM (IST)
1400 करोड़ रुपये से स्थापित होंगी 14 औद्योगिक इकाइयां Aligarh news
1400 करोड़ रुपये से स्थापित होंगी 14 औद्योगिक इकाइयां Aligarh news

अलीगढ़, जेएनएन। यूपी इंवेस्टर्स समिट - 2018 में जिन 21 उद्यमियों ने एमओयू साइन किए थे, उनमें से 14 कंपनियों का 1400  करोड़  रुपये से काम शुरू हो चुका है। इसमें 950  करोड़  से अडानी ग्रुप ने बुलंदशहर से  पीएनजी  गैस पाइप लाइन पर काम शुरू कर दिया है। 250  करोड़  रुपये से जेके सीमेंट ने अपने प्लांट पर काम शुरू कर दिया है। टूरिज्म क्षेत्र में होटल ग्रांड आभा  रीजेंसी  का काम अंतिम चरण में है।

loksabha election banner

मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त जीएस प्रियदर्शी ने औद्योगिक इकाइयों के एमओयू को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के प्रति गंभीर है। नई इकाइयों की स्थापना व निवेश के लिए सरकार के पास पर्याप्त भूमि एवं संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने  यूपीएसआइडीसी  एवं संयुक्त आयुक्त उद्योग  श्रीनाथ  पासवान को कहा कि उद्यमियों की हर संभव मदद की जाए।

संयुक्त आयुक्त उद्योग  श्रीनाथ  पासवान ने मंडल की 37 औद्योगिक इकाइयों, जिसमें अलीगढ़ की 10,  एटा  की 03, हाथरस की 06 एवं  कासगंज  की एक इकाई समेत कुल 20 औद्योगिक इकाइयां कार्यरत हो चुकी हैं। इनमें 184  करोड़  रुपये से अधिक पूंजी का निवेश हुआ है। इस समय 59  करोड़  के पूंजी निवेश के साथ 05  इकाईयां  निर्माणाधीन हैं। बैठक में कृष्णा आर्ट कंपनी, रे-इंटरनेशनल, मंगलम सीमेंट, संसार इंफ्राटेक, होटल ग्रांड आभा,  डीआरजे  इंपैक्स,  डीआरजे  प्राइवेट लिमिटेड, स्काई लॉक, जेएल महाजन रोलर फ्लोर मिल, वीएन फूड टे्रडर्स, अंशुल बिल्ड कॉम प्रालि समेत कासगंज,  एटा  व हाथरस की औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.