Move to Jagran APP

Smart Polling Booth पर हो रहा खास होने का अहसास, जानिए क्‍या हैं विशेषता

रेड कारपेट पर चलकर पहुंचे रहे मतदाता मतदान करने। मतदान का सुखद अहसास करा रहे आदर्श बूथ।ठंडा पानी कुर्सी सहित उपलब्ध हैं अन्य व्यवस्थाएं।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Tue, 23 Apr 2019 12:16 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2019 12:16 PM (IST)
Smart Polling Booth पर हो रहा खास होने का अहसास, जानिए क्‍या हैं विशेषता
Smart Polling Booth पर हो रहा खास होने का अहसास, जानिए क्‍या हैं विशेषता

आगरा, जेएनएन। लोकतंत्र के महापर्व में सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण भूमिका लिए होता है मतदाता। मतदाता का मत सत्‍ता बना सकता है तो बिगाड़ भी सकता है। मतदाताओं के इसी महत्‍व को समझते हुए प्रशासन ने कुछ मतदान केंद्रों को विशेष बनाया है। यहां आकर मतदाता विशेष होने का सुखद अहसास महसूस कर रहे हैं।

loksabha election banner

17 वीं लोकसभा के लिए मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। जिसमें फीरोजाबाद, मैनपुरी और एटा संसदीय क्षेत्र भी शामिल हैं। इन क्षेत्रों में बनाए गए स्‍मार्ट, सखी और पिंक बूथ मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। फीरोजाबाद में आदर्श बूथों पर कारपेट पर चलकर मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं। जबकि पिंक बूथों की कमान महिला कर्मचारियों के हाथ में नजर आ रही है। 

जिला प्रशासन ने इस बार मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में अच्छा वातावरण देने की पहल की है। फीरोजाबाद का नगर निगम एवं गोपीनाथ इंटर कॉलेज आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां मतदाता कारपेट पर चलकर मतदान करने पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही यहां गुब्बारों से सजावट और रंगोली मतदान के लिए प्रेरित कर रही है। बुजुर्ग, दिव्यांग, दृष्टिहीन मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है और ठंडा पानी भी मुहैया कराया जा रहा है। वहीं एमजी इंटर कॉलेज को पिंक बूथ एवं मुख्य मार्गों से सटे 31 बूथों को भी आकर्षक रूप से सुसज्जित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जिम्मेदारी उपायुक्त उद्योग को सौंपी थी। इसके अलावा प्रत्येक विधान सभा में एक-एक पिंक बूथ बनाया गया है।

यह हैं आदर्श बूथ

टूंडला विधानसभा क्षेत्र में उच्च प्राथमिक स्कूल टूंडला कक्ष संख्या तीन, जसराना में प्राथमिक पाठशाला बनवारा, प्राथमिक पाठशाला सिविल लाइंस दबरई, शिकोहाबाद में बीडीएम इंटर कॉलेज के चार, सिरसागंज में प्राथमिक पाठशाला जगमुदी को आदर्श बूथ बनाया गया है। इन बूथों पर भी विशेष सजावट की गई है।

मैनपुरी में दुल्हन की तरह सजाए गए बूथ

मैनपुरी में मतदान फीसद बढ़ाने के लिए मॉडल बूथ बनाए गए हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए इन बूथों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। न सिर्फ मतदाताओं के बैठने के प्रबंध कराए गए हैं बल्कि उनके लिए मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं। डिप्टी कलेक्टर प्रेमप्रकाश का कहना है कि हर एक विधानसभा में लगभग 10 बूथों को मॉडल बूथ बनाए गए हैं। शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से मॉडल बूथों को फूल और गुब्बारों से सजाया गया है। यहां रंगोली बनवाकर वोटरों को मतदान का महत्व समझाया जा रहा है।

स्वच्छ शौचालय और दिव्‍यांगों के लिए व्हील चेयर

मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले बुजुर्गों और महिलाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। लाइन में लगे-लगे इन्हें असुविधा न हो, इसके लिए मतदान कार्मिक उन्हें बैठने के लिए स्थान भी उपलब्ध करा रहे हैं। दिव्यांगों को सुरक्षित ले जाने के लिए व्हील चेयर भी मुहैया कराई गई है। इतना ही नहीं, मॉडल बूथों के शौचालयों को साफ रखा गया है। पानी के भी पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं।

हर बूथ पर सक्रिय है हेल्प डेस्क

इस बार बूथों पर हेल्प डेस्क का भी इंतजाम किया गया है। मंगलवार, आज होने वाले मतदान के दौरान ऐसी डेस्क बीमार, बुजुर्ग और असहाय की मदद कर वोट डलवाने में मदद करेगी। मैनपुरी संसदीय सीट के लिए होने वाले मतदान की तैयारियों में जुटे प्रशासनिक अधिकारी किसी भी प्रकार की चूक करना नहीं चाहते हैं। जिला के सभी 1731 बूथों और इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा के बूथों पर पर हेल्प डेस्क संचालित कराई जाएगी। परेशानी न हो, इसके लिए हेल्प डेस्क पर एक कर्मचारी को वोटर लिस्ट के साथ तैनात किया गया है। ये कर्मचारी बुजुर्ग, बीमार और परेशान मतदाताओं को पहले आराम से कुर्सियों बैठा रहे हैं, उसके बाद उनकी बात सुनकर समस्या का निदान भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, यदि किसी मतदाता की तबियत बिगड़ती है तो उसे अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सेवाओं को भी फोन करके बुलाने की भी सुविधा है। 

एटा में गीतों संग हो रहा मतदान 

एटा के संसदीय क्षेत्र में आने वाले कासगंज में बनाए गए सखी बूथों पर ढोलक की थाप संग मतदान के लोकगीतों को गाकर महिलाएं मतदाताओं का स्‍वागत कर रही हैं। इतना ही नहीं यहां पर मतदाताओं के स्‍वागत फूल मालाओं के साथ भी हो रहा है। सोरों क्षेत्र के गांव गपुरा में मॉडल पोलिंग बूथ कटरी क्षेत्र का सबसे टॉप मॉडल पोलिंग बूथ बनाया गया। बूथ पर फुव्वारा भी लगाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.