Vande Bharat: अब 7.50 घंटे में भोपाल से दिल्ली, एक अप्रैल से मिलेगी सौगात, शताब्दी से पहले पहुंचेगी ट्रेन

Vande Bharat छह माह बाद दूसरी वंदे भारत का ट्रायल कुछ ही हिस्से में 160 किमी की रफ्तार से चल सकी। ट्रेन में पानी का ग्लास भरकर रखा गया। तेज रफ्तार के बाद भी ग्लास से पानी बाहर नहीं आया। छह माह पूर्व पहली वंदे भारत का ट्रायल हुआ था।