UP News: अब मीटर से छेड़छाड़ नहीं कर पाएंगे बिजली चाेर, चोरी होने पर अधिकारियों को गुप्त सूचना भेजेगा विजिल आई

बताया गया कि विजिल आई के माध्यम से बिजली चोरी को रोका जाएगा। उपभोक्ता के परिसर में स्थापित मीटर या जुड़े विद्युत तंत्र में किसी प्रकार की छेड़खानी को विजिल आई तत्काल पकड़ लेगा तथा विभागीय अधिकारियों को गुप्त सूचना प्राप्त हो जाएगी।