Move to Jagran APP

Ek Paudha Zindagi Ke Naam: आगरा में कंक्रीट के जंगल में हरियाली को बढ़ावा, अपार्टमेंट में लोगों ने पौधों को लिया गोद

Ek Paudha Zindagi Ke Naam दैनिक जागरण के अभियान आओ रोपें अच्छे पौधे के तहत अपार्टमेंट्स में किया गया पौधारोपण। नए पौधे लगाने के साथ ही पुराने पौधों को भी पेड़ में बदलने तक लिया गोद। शशि खुराना ने रोपी गुठलियां।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sun, 27 Jun 2021 05:55 PM (IST)Updated: Sun, 27 Jun 2021 05:55 PM (IST)
Ek Paudha Zindagi Ke Naam: आगरा में कंक्रीट के जंगल में हरियाली को बढ़ावा, अपार्टमेंट में लोगों ने पौधों को लिया गोद
पार्श्वनाथ प्रेरणा अपार्टमेंट में पौधे लगाते अपार्टमेंट के निवासी।

आगरा, जागरण संवाददाता। कंक्रीट के जंगल में रहने वालों को हरियाली की अहमियत का भी अहसास है। वृक्ष धरा का भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं, वह इसे बखूबी समझ चुके हैं। रविवार को दैनिक जागरण के अभियान आओ रोपें अच्छे पौधे में शहर के अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अभियान के तहत सिकंदरा इंडस्ट्रीयल एरिया के गणपति क्लासिक सोसायटी और लोहामंडी के खतैना स्थित पारस पर्ल्स एक्सटेंशन सोशल वेलफेयर सोसायटी में पौधारोपण किया गया। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने नए पौधे लगाने के साथ ही पुराने लगाए गए पौधों को उन्हें गोद लिया। इससे कि बागवां बन इन पौधों के पेड़ होने तक उनकी निरंतर देखभाल की जा सके।

loksabha election banner

गणपति क्लासिक सोसायटी में 272 फ्लैट्स हैं। इनमें 250 परिवारों के करीब एक हजार सदस्य रहते हैं। साेसायटी में आम, जामुन, अमरूद, गुलमोहर आदि के छोटे-बड़े 600 से ज्यादा पेड़ हैं। रविवार को पेड़ों के इन परिवार में नीम, पीपल, बरगद अादि के दो दर्जन से ज्यादा नए पौधे शामिल हुए। सोसायटी के लोगों ने नए पौधे लगाने के साथ ही पुराने पौधों को भी गोद लिया है। इन पौधों की वह बड़़े होने तक देखभाल करेंगे, जब तक कि वह वृद्ध नहीं बन जाते।

जबकि पारस पर्ल्स एक्सटेंशन सोशल वेलफेयर सोसायटी में 200 फ्लैट्स हैं। इनमें 100 परिवारों के 500 से ज्यादा सदस्य रहते हैं। सोसायटी में अशोक, नीम, पीपल, गुलमोहर, रात की रानी, चमेली आदि के 550 से ज्यादा छोटे-बड़े पेड़ लगे हैं।पदाधिकारियों और सदस्यों ने नीम, कनेर, गुड़हल, गुलमोहर आदि के तीन दर्जन से ज्यादा पौधे रोपे। अपार्टमेंट में रहने वाले परिवारों ने नए व पुराने पौधें को देखभाल के लिए गोद लिया है।

इन्होंने किया पौधारोपण और बागवां बन पौधों को गोद लिया

गणपति क्लासिक सोसायटी में: सोसायटी के अध्यक्ष डाक्टर हमवीर सिंह, सचिव संक्रेश शर्मा, उप सचिव शीतल शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक गांगल, उपाध्यक्ष यशवंत यादव, विपिन शिवहरे, भावना साहनी, रानू बहादुर, सुमित नागवानी, निर्मल सिंह, रीमा शर्मा, अनिल शर्मा, वीके अग्रवाल,महेश चुग, निर्मल सिंह, हरीश सहगल आदि

पारस पर्ल्स एक्सटेंशन वेलफेयर सोसायटी: सोसायटी के अध्यक्ष आशीष जैन, सचिव राज किशोर गर्ग, संयोजक अरिहंत जैन, कोषाध्यक्ष अभिषेक गोयल, डाक्टर अशोक गर्ग, जीतेंद्र गर्ग, प्रेम लालवानी, सुनील जैन, विकास गर्ग, अतुल खन्ना, मानव गर्ग, अशोक महाजन, अजीत जैन, विपिन वर्मा, सौमित वर्मा, रीता गर्ग, मीरा गर्ग, रीता लालवानी, शशि खुराना, सारिका गोयल, साहिल महाजन,प्रवीन, ठाकुर अवतानी आदि।

गुठलियां लेकर पहुुंच गईं शशि खुराना

पारस पर्ल्स एक्सटेंशन सोशल वेलफेयर सोसायटी में रहने वाली शशि खुराना बचपन से ही प्रकृति प्रेमी हैं। वह आम और जामुन की गुठलियों को कचरे में नहीं फेंकती। हमेशा अपने पास रख लेती हैं। इन गुठलियों को वह अपार्टमेंट परिसर में मिट्टी में दबा देती हैं या बाहर जाते समय जहां मैदान दिखता है, वहां डाल देती हैं। इससे यह गुठली बहुत जगह पौधे से पेड़ बन जाती हैं। रविवार को भी पौधारोपण के दौरान वह गुठलियां लेकर उन्हें पार्क की मिट्टी में दबाने पहुंच गईं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.