Move to Jagran APP

Top Agra News of the Day 8th August 2019, कश्‍मीर से आए कैदी, डबल मर्डर, राखी बोलीं भगवान हैं मोदी, मॉब लिंचिंग पर बने सख्‍त कानून

विशेष विमान से आगरा लाए गए कैदी। फीरोजाबाद में डॉक्‍टर की मां और अनुज वधू की हत्‍या। राखी सावंत ने की पीएम मोदी की तारीफ। अठावले मॉब लिंचिंग पर कानून के पक्षधर।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Thu, 08 Aug 2019 08:51 PM (IST)Updated: Thu, 08 Aug 2019 08:51 PM (IST)
Top Agra News of the Day 8th August 2019, कश्‍मीर से आए कैदी, डबल मर्डर, राखी बोलीं भगवान हैं मोदी, मॉब लिंचिंग पर बने सख्‍त कानून

आगरा, जेएनएन। ब्रजमंडल में गुरुवार, आठ अगस्‍त 2019 की शाम तक के प्रमुख समाचारों पर आइए डालते हैं एक नजर-

loksabha election banner

30 कैदियों को किया गया शिफ्ट

जम्‍मू कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 तथा 35ए की समाप्ति के बाद वहां सरगर्मियां भी तेजी से बढ़ रही हैं। घाटी में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती करने के बाद अब वहां जेलों में बंद कैदियों को दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है। पहली खेप में गुरुवार को 30 कैदियों को आगरा सेंट्रल जेल लाया गया है। यहां उन्हें हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा। कैदियों को यहां हवाई जहाज से लाया गया। हवाई अड्डे से सेंट्रल जेल के बीच पुलिस का कड़ा पहरा रहा। पुलिस-प्रशासन से लेकर खुफिया इकाइयां तक हाई अलर्ट मोड में थीं।

सुहागनगरी में डबल मर्डर से सनसनी

फीरोजाबाद में गुरुवार सुबह डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। मेडिकल कॉलेज के बाल राेग विशेषज्ञ डाॅ एलके गुप्‍ता की मां शिवदेवी गुप्‍ता और छोटे भाई अमित की पत्‍नी रानी की घर में हत्‍या कर दी गई। दोनों महिलाओं की हत्‍या किसी धारदार हथियार से गला रेत कर की गई। वारदात को अंजाम घर की ऊपर की मंजिल पर दिया गया और फिर दोनों के शवाेें को नीचे की मंजिल पर घसीटते हुए लाया गया। वारदात के वक्‍त घर में कोई भी पुरुष मौजूद नहीं था।

राखी ने की बेबाकी से मोदी जी की तारीफ

अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वालीं अभिनेत्री व आरपीआई की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष राखी सावंत ने गुरुवार को आगरा में बेबाकी से पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साक्षात भगवान कहा। उन्‍होंने कहा कि वे जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए के हटाने के फैसले से वो बेहद खुश हैं। राखी ने कहा कि हमें आप पर गर्व है मोदी जी। आप जैसा कोई नहीं है।

मॉब लिंचिंग पर कानून बनाए जाने की जरूरत

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार को आगरा में कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं रोकने के लिए कानून बनाये जाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसके खिलाफ कानून बनाए जाने की मांग की जाएगी। जम्‍मू कश्‍मीर से धारा 370 खत्‍म होने पर कहा कि जम्मू कश्मीर पुर्नगठन बिल देश हित में है।  

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.