Move to Jagran APP

Top Agra News of the Day 3rd August 2019, ट्रेन में मां-बेटी की मौत, शादी के 25 साल बाद तलाक, स्‍वतंत्र का स्‍वागत, हिंडोले में बिहारी जी

पर्स बचाने के चक्‍कर में ट्रेन के नीचे आकर मां-बेटी की मौत 10 बच्‍चे होने के बाद पति ने बोला तलाक भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष ने बांटा मंत्र हरियाली तीज पर वृंदावन में भीड़।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Sat, 03 Aug 2019 07:27 PM (IST)Updated: Sat, 03 Aug 2019 07:27 PM (IST)
Top Agra News of the Day 3rd August 2019, ट्रेन में मां-बेटी की मौत, शादी के 25 साल बाद तलाक, स्‍वतंत्र का स्‍वागत, हिंडोले में बिहारी जी
Top Agra News of the Day 3rd August 2019, ट्रेन में मां-बेटी की मौत, शादी के 25 साल बाद तलाक, स्‍वतंत्र का स्‍वागत, हिंडोले में बिहारी जी

आगरा, जेएनएन। ब्रजमंडल में शनिवार, तीन अगस्‍त 2019 की शाम तक के प्रमुख समाचारों पर आइए डालते हैं एक नजर-

loksabha election banner

ट्रेन में चोरी, मां-बेटी की मौत

तिरुअनंतपुरम वीकली एक्‍सप्रेस ट्रेन से हजरत निजामुद्दीन से दुर्गापुर जा रही मां-बेटी दुर्घटना का शिकार हो गईं। शनिवार तड़के एस-2 बोगी में सवार मां मायादेवी का पर्स चोरी हो गया। मायादेवी और बेटी मनीषा ने चोर का चलती ट्रेन में पीछा किया। चोर तो कूदकर फरार हो गया लेकिन मां-बेटी दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं। दोनों घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया, वहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में माया का बेटा आकाश भी घायल हो गया।

10 बच्‍चे होने के बाद तलाक

फीरोजाबाद में शनिवार को अजब मामला सामने आया। शादी के 25 बरस और 10 बच्‍चे होने के बाद एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। तलाक देने के पीछे वजह रही कि शुक्रवार रात महिला ने संबंध बनाने से इन्‍कार कर दिया था। तलाक देकर पति गायब हो गया। महिला ने शनिवार सुबह थाना लाइन पार पहुंचकर पति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराने को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोदी ने बढ़ाया मुस्लिम महिलाओं का मान

नवनियुक्‍त भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्रदेव सिंह शनिवार को फीरोजाबाद पहुंचे। यहां उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं का मान बढ़ाया है। तीन तलाक मसले पर कानून महिलाओं को उनके अधिकार दिलाएगा। उन्‍होंने कहा कि इसके साथ ही देश और प्रदेश में गंगा आरती और भोले नाथ के जयकारे भी गूंज रहे हैं। भाजपा सरकार हर वर्ग के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है। आने वाले समय में हर घर तक पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था होगी।

स्‍वर्ण रजत हिंडोले में बांकेबिहारी महाराज

हरियाली तीज के अवसर पर वृंदावन में ठा. बांकेबिहारी महाराज ने स्‍वर्ण रजत हिंडोले में दर्शन दिए। स्वर्ण- रजत हिंडोले में विराजमान ठा. बांकेबिहारी जी महाराज के अलभ्य दर्शन, सजल मेघ कांति लिए चमकते नुकीले नयन। हरे रंग की चांदी के बूटों से जड़ित पोशाक धारण कर विलक्षण श्रृंगार, कसी हुई हरियाली पाग मोतियों से जड़ी, ऊपर टिपारा, सिरपेच, तुर्रा और कलंगी, सब कुछ अद्भुत। आराध्‍य के इस स्‍वरूप की एक झलक पाने के लिए वृंदावन में लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु उमड़े।  

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.