Move to Jagran APP

Top Agra News of the Day 30 October 2019, थाने में चली गोली, यमुना एक्‍सप्रेस वे पर हादसा, आगरा में स्‍मॉग

फीरोजाबाद के थानेे में पिस्‍टल सफाई के दौरान चली गोली से सिपाही घायल। यमुना एक्‍सप्रेस पर पिता-पुत्र की मौत। आगरा में छाई हुई है धुंध।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Wed, 30 Oct 2019 07:04 PM (IST)Updated: Wed, 30 Oct 2019 07:04 PM (IST)
Top Agra News of the Day 30 October 2019, थाने में चली गोली, यमुना एक्‍सप्रेस वे पर हादसा, आगरा में स्‍मॉग
Top Agra News of the Day 30 October 2019, थाने में चली गोली, यमुना एक्‍सप्रेस वे पर हादसा, आगरा में स्‍मॉग

आगरा, जेएनएन। ब्रजमंडल में बुधवार, 30 अक्‍टूबर 2019 की शाम तक के प्रमुख समाचारों पर आइए डालते हैं एक नजर-

loksabha election banner

पिस्‍टल से निकली गोली सिपाही को लगी

फीरोजाबाद जिले के पचोखरा थाने में बुधवार सुबह एसआई के पिस्‍टल साफ करने के दौरान अचानक गोली चल गई। ये गोली थाने में तैनात सिपाही नरेन्द्र फौजदार हाथ में गोली लगने से घायल हो गए। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उन्‍हें एफएच मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा रेफर कर दिया गया। एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने इस प्रकरण में प्रथम दृष्‍टया एसआई को लापरवाही का जिम्‍मेदार माना है। सिपाही की हालत खतरे से बाहर है।

हादसे में पिता पुत्र की मौत

पैतृक गांव घूमने जा रहा दिल्‍ली का परिवार यमुना एक्‍सप्रेस वे पर बुधवार सुबह हादसे का शिकार हो गया। दिल्‍ली के सी-181 भगवती विहार (उत्तमनगर) निवासी रनवीर सिंह अपनी कार में पत्नी मधु, बेटा दीपक, बेटी सुधा व दोस्त मोहित के साथ बुधवार तड़के अपने पैतृक गांव कुतुबपुर (आगरा) आ रहे थे। मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन 130 के पास सुबह करीब पांच बजे अचानक उनकी कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन में टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर रनवीर सिंह (45) पुत्र नारायण सिंह की मौत हो चुकी थी। उपचार के दौरान बेटे दीपक (18) ने भी दम तोड़ दिया।

आगरा पर स्‍मॉग की चादर

आगरा की आबोहवा इस समय बिगड़ी हुई है। पूरे शहर पर स्‍मॉग की चादर छाई है। दीपावली पर ताजनगरी में हुई आतिशबाजी का असर अब तक बरकरार है। संजय प्लेस स्थित ऑटोमैटिक मॉनीटरिंग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 231 दर्ज किया गया। बुधवार को स्थिति और ज्‍यादा हो गई। दिनभर धुंध छाए रहने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.