Move to Jagran APP

Top Agra News of the Day 13th September 2019, गोवर्धन परिक्रमा को आए दिग्‍गी, AC बसों में जहरखुरानी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मोबाइल तोड़ने की सजा मौत

मथुरा एक कार्यक्रम में आए कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता। गिरोह के सदस्‍यों से 20 लाख के हीरे बरामद। 1 सितंबर से गायब था बालक।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Fri, 13 Sep 2019 07:00 PM (IST)Updated: Fri, 13 Sep 2019 07:00 PM (IST)
Top Agra News of the Day 13th September 2019, गोवर्धन परिक्रमा को आए दिग्‍गी, AC बसों में जहरखुरानी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मोबाइल तोड़ने की सजा मौत

आगरा, जेएनएन। ताजनगरी में शुक्रवार, 13 सितंबर की शाम तक के प्रमुख समाचारों पर आइए डालते हैं एक नजर-

loksabha election banner

दिग्विजय सिंह का भाजपा पर हमला
गोवर्धन परिक्रमा को आए कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मथुरा के एक होटल में कहा कि पीएम ने मथुरा मे अपने कार्यक्रम के दौरान कहा कि गाय और ओम का नाम लेने से कुछ लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जबकि गाय और ओम का नाम लेने से हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई किसी के रोंगटे खड़े नहीं होते। रोंगटे खड़े होने का मुहावरा उस समय का है, जब पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे। प्रधानमंत्री असफलता से बचने के लिए इस तरह के भाषण दे रहे हैं। मध्य प्रदेश पहला राज्य था, जिसने 1993 में गो सेवा आयेाग का गठन किया था। भाजपा सरकार आने पर यह आयोग बंद कर दिया गया। कांग्रेस की सरकार ने फिर एक हजार गोशाला खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को गोमांस निर्यातक चंदा देते हैं। भाजपा के शासन में गोमांस निर्यात बढ़ा है।

जहरखुरानों से लाखों के हीरे बरामद
एसी बसों में जहरखुरानी कर लूट करने वाले अन्‍तर्राजनपदीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सूचना पर पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे, फतेहाबाद रोड से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्‍तों के पास से पुलिस को करीब 20 लाख के हीरे, मोबाइल और 37,500 रुपए की नकदी बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कानपुर नगर के चकेरी निवासी भगवती प्रसाद और लखीमपुर खीरी के शिव कॉलोनी निवासी विनोद कुमार शामिल हैं। दोनों ने बसों में की गईं कई वारदातों को कबूल लिया है।


गायब बालक का मिला शव
सैंंया के राजपुरा से एक सितंबर को गायब हुए बालक धनराज का शव खेत में पड़ा मिला। छात्र धनराज को उसके घर में काम करने वाला नौकर अनिल पुत्र अचल निवासी बृथला थाना इरादतनगर बहलाफुसला कर ले गया था। बाद में खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने नौकर को शमशबाद से गिरफ्तार कर लिया है। बालक धनराज का शव गांव के किसान राजवीर के खेत से बरामद किया है। नौकर के खिलाफ अपहरण हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्‍त ने बताया कि धनराज ने उसका नया मोबाइल गुस्‍से में तोड़ दिया था। इसी का बदला उसने बालक से ले लिया।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.