Move to Jagran APP

Top Agra News of the Day 07th November 2019, नेपाली युवकों से ठगी, कजाकिस्‍तान के मंत्रियों का ताज दौरा, किसान ने की खुदकशी

मकाऊ में नौकरी दिलाने के नाम पर नेपाल के युवकों से 11.50 लाख ठगे। कजाकिस्‍तान के मंत्रियों ने देखा ताज। बिजली विभाग की वसूली से तंग किसान ने दी जान।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Thu, 07 Nov 2019 07:43 PM (IST)Updated: Thu, 07 Nov 2019 07:43 PM (IST)
Top Agra News of the Day 07th November 2019, नेपाली युवकों से ठगी, कजाकिस्‍तान के मंत्रियों का ताज दौरा, किसान ने की खुदकशी
Top Agra News of the Day 07th November 2019, नेपाली युवकों से ठगी, कजाकिस्‍तान के मंत्रियों का ताज दौरा, किसान ने की खुदकशी

आगरा, जेएनएन। ब्रजमंडल में गुरुवार, सात नवंबर 2019 की शाम तक के प्रमुख समाचारों पर आइए डालते हैं एक नजर-

loksabha election banner

नेपालियों को चूना लगाने वाला पकड़ा

फेसबुक पर दोस्‍ती करने के बाद मकाऊ में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला शातिर आगरा में पकड़ा गया है। नेपाल के 12 युवकों से कुल 11.50 लाख रुपये ठगे गए। नेपाल के जिला रूपनदेह से युवकों को सवा-सवा लाख रुपये लेकर आरोपित सुधीर कुमार ने दो दिन पहले आगरा बुलाया था। रकम लेने के बाद सुधीर भागने की तैयारी में था। पीडि़त युवकों ने सुधीर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

कजाकिस्‍तान के दल ने देखा ताज

शंघाई सहयोग संगठन देशों में शामिल कज़ाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री इल्याइन विक्टोरोविच और विदेश मंत्री मुख्तार तलुवेर्दी ने गुरुवार को ताज महल का दीदार किया। इस दौरान उनके साथ एनडीआरएफ के डीआईजी एके सिंह साथ थे। दोनोंं मंत्रियों ने ताज के भ्रमण के दौरान इतिहास, रखरखाव एवं पर्यटन संख्‍या की भी जानकारी। ताज के साये तले मंत्रियों ने फोटो भी खिंचवाए। ताज का दीदार कर उन्‍होंने कहा कि सुंदरता की अदभुत मिसाल है ताज।

तंग होकर किसान ने की खुदकशी

बिजली विभाग की मनमानी वसूली से तंग किसान ने तनावग्रस्‍त होकर खुदकशी कर ली। थाना निबोहरा, फतेहाबाद के गांव गढ़ी गोसांई निवासी कुनुआ राम (68) पुत्र गया प्रसाद की आटा चक्‍की थी। आटा चक्‍की का बिजली कनेक्‍शन उसके नाम से था लेकिन विभाग ने बिजली की केबिल नहीं डाली थी। किसान के स्‍वजनों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी आए दिन सुविधा शुल्‍क वसूलते रहते थे। बुधवार को आटा चक्‍की पर छापा पड़ा और पांच लाख का जुर्माना किया गया। इसके बाद किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.