Cyber Crime: शिक्षक और महिला समेत तीन लोग आगरा में हुए साइबर ठगी के शिकार

मोबाइल नंबर सत्यापन लकी ड्राॅ में फ्रिज निकलने और किसान निधि के नाम पर हुई ठगी। शिक्षक के मोबाइल नंबर के सत्यापन महिला को लकी ड्राॅ में फ्रिज निकलने और बुजुर्ग को किसान निधि की धनराशि मिलने का झांसा देकर शिकार बनाया।