Move to Jagran APP

वृद्धावस्था पेंशन योजना: लापरवाही के मकडज़ाल में फंसी हजारों बुजुर्गों की पेंशन Agra News

छह तहसीलों में 1500 और 15 ब्लॉकों में 6255 आवेदन लंबित। सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं वृद्ध।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Thu, 10 Oct 2019 07:58 AM (IST)Updated: Thu, 10 Oct 2019 07:58 AM (IST)
वृद्धावस्था पेंशन योजना: लापरवाही के मकडज़ाल में फंसी हजारों बुजुर्गों की पेंशन Agra News
वृद्धावस्था पेंशन योजना: लापरवाही के मकडज़ाल में फंसी हजारों बुजुर्गों की पेंशन Agra News

आगरा, अमित दीक्षित। न बजट की कमी और न ही नियमों की कोई परेशानी। दिक्कत है तो नौकरशाही। लापरवाही के मकडज़ाल में हजारों बुजुर्गों की पेंशन फंसी हुई है। बुजुर्ग हर दिन सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं जिससे उन्हें जल्द पेंशन मिल सके।

loksabha election banner

वृद्धावस्था पेंशन योजना में हर माह पांच सौ रुपये मिलते हैं। बुजुर्ग की उम्र 60 साल से कम नहीं होनी चाहिए। खुद के नाम मकान नहीं होना चाहिए। वर्तमान में छह तहसीलों में 1500 और 15 ब्लॉकों में 6255 आवेदन लंबित हैं।

इनकी सुनिए व्‍यथा

बाह निवासी बुजुर्ग महिला विमला देवी ने बताया कि छह माह पूर्व वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया था। अभी तक पेंशन मिलना शुरू नहीं हुई है। वहीं शाहगंज निवासी शिवकुमार ने बताया कि तहसील दिवस में एक बार वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत कर चुका हूं। समस्या का निस्तारण अभी तक नहीं हुआ है।

कहां कितने आवेदन पत्र लंबित

तहसील का नाम, लंबित आवेदन पत्र

सदर, 983

बाह, 215

एत्मादपुर, 79

फतेहाबाद, 65

खेरागढ़, 49

किरावली, 109

ब्लॉक का नाम, लंबित आवेदन पत्र

अकोला, 319

बरौली अहीर, 247

बिचपुरी, 11

बाह, 1251

जैतपुर कलां, 729

पिनाहट, 283

एत्मादपुर, 369

खंदौली, 335

फतेहाबाद, 34

शमसाबाद, 213

जगनेर, 539

खेरागढ़, 472

सैंया, 408

अछनेरा, 668

फतेहपुरसीकरी, 377

तहसीलों और ब्लॉकों में वृद्धावस्था पेंशन के जो भी आवेदन लंबित हैं। उनके निस्तारण के आदेश दिए गए हैं।

एनजी रवि कुमार, डीएम  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.