Karban Nadi: बदहाल है करबन नदी का हाल, कभी गंगा ‘नहाती’ थी; अब उद्धार को कर रही ‘तप’

Karban Nadi बुलंदशहर के खुर्जा में अपर गंगा कैनाल से निकली करबन नदी अलीगढ़ के खैर और इगलास तहसील होते हुए हाथरस जनपद की सादाबाद तहसील को पार कर आगरा जनपद की एत्मादपुर तहसील में पहुंचती है। इस नगी का हाल बेहाल हो गया है।