Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ताजमहल में बम लगा है, सुबह नौ बजे फटेगा', धमकी भरे ईमेल के बाद कैंपस में चल रही सघन जांच

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 02:58 PM (IST)

    ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। पर्यटन विभाग को मंगलवार को ईमेल के जरिए यह धमकी मिली है। धमकी भरे ईमेल में कहा गया है कि ताज ...और पढ़ें

    Hero Image
    ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, आगरा। विश्व धरोहर स्थल ताजमहल को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी मिली है। पर्यटन विभाग को भेजे गए ईमेल में ताजमहल में सुबह 9 बजे बम फटने की बात कही गई है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। ताजमहल व उसके आसपास सर्च अभियान चलाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ईमेल आइडी पर मंगलवार सुबह 7:53 बजे ईमेल आया। ईमेल में ताजमहल को उड़ाने की धमकी दी गई। ईमेल में लिखा, 'ताजमहल में बम लगा हुआ है, जो सुबह 9 बजे फट जाएगा।' कार्यालय खुलने के बाद सुबह 11 बजे विभाग को धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिली।

    चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा सख्त की गई

    इसके बाद तुरंत ही पुलिस और प्रशासन को सूचित किया गया। ताजमहल में बम लगा होने की जानकारी मिलने के बाद परिसर में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने स्मारक में सर्च किया। चप्पे-चप्पे में जांच करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई।

    ताजमहल परिसर में सुरक्षा एजेंसियां तैनात

    बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने ताजमहल के गेट, उसके आसपास और दशहरा घाट पर जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ताजमहल के रास्तों पर बने बैरियर पर इसके बाद सख्ती बढ़ा दी गई। एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की जांच की जा रही है। बीडीएस को जांच में कुछ नहीं मिला है।